ग्राम सेवक के महत्वपूर्ण प्रशन   राजस्थान जीके

www.gkrajasthan.in

 किस देवी के सामने बोहरा जी की छतरी है जिनका पुजारी पुश्तैनी बीमारी को झाड फूक से ठीक कर देता है?

कैलादेवी

राजस्थान की वह कौनसी लोक माता है जिसका  'सुगन-चिड़ी' का स्वरूप माना जाता है । (RAJASTHAN H LDC) 2009 

आयड़ माता

राजस्थान की वह कौनसी विख्यात लोकदेवी है जिनका सम्बन्ध चूहों से है तथा जिसे चूहों की देवी भी कहते है? 

करणी माता

राजस्थान की वह कौनसी लोकदेवी है जिनका मंदिर ‘मेवाड़ का खजुराहो’ कहलाता है? (RPSC SECOND GRADE) 2003  

अम्बिका माता का मंदिर जगत (उदयपुर)

किस लोक देवी को 'थार की वैष्णो देवी' कहा जाता है ?

तनोट माता

किस माता का गान ‘बडेर’ कहलाता है जिसमे मूर्ति नहीं होती तथा हर महीने की ‘शुक्ला द्वतीया ’ को इनकी पूजा होती है

आई माता

राजस्थान की प्रसिद्ध 'कंठेसरी माता' किनकी आराध्य  देवी मान जाती है ।

आदिवासियों की