राजस्थान जीके तथ्यसभी परीक्षाओ हेतु www.gkrajasthan.in
राजस्थान जीके तथ्यसभी परीक्षाओ हेतु www.gkrajasthan.in
30 जून 2014-राजस्थान सरकार ने 30 जून 2014 को ऊँट को राजस्थान के राज्य पशु का दर्जा दिया था जिसकी घोषणा बीकानेर जिले में की गई थी।
राजस्थान में ऊँट की खाल के उपर की जाने वाली मिनाकारी को उस्ता कला कहते है।उस्ता कला के लिए राजस्थान के बीकानेर जिले का हिसामुद्दीन उस्ता का परिवार प्रसिद्ध है।
उस्ता कला
राजस्थान जीके तथ्यसभी परीक्षाओ हेतु www.gkrajasthan.in
राजस्थान जीके तथ्यसभी परीक्षाओ हेतु www.gkrajasthan.in
स्थित- बीकानेर (राजस्थान)यह भारत की एकमात्र ऊँटनी के दूध की डेयरी है।ऊंटनी के दूध में भरपुर मात्रा में विटामीन सी पाया जाता है।
उरमूल डेयरी-
राजस्थान की सभी प्रतियोगिता परीक्षा हेतु निशुल्क राजस्थान जीके का टेस्ट देने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे