राजस्थान जीके महत्वपूर्ण तथ्य  सभी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए उपयोगी 

राजस्थान में भेड़ व भेड़ की नस्लें (पशु सम्पदा)-

1. मगरा भेड़ 2. मारवाड़ी भेड़ 3. चोकला भेड़ 4. सोनारी भेड़ 5. जैसलमेरी भेड़ 6. खेरी भेड़ 7. बागड़ी भेड़ 8. मालपुरा भेड़

राजस्थान में भेड़ की प्रमुख नस्लें-

मगरा भेड़-

उपनाम- चकरी भेड़, बीकानेरी चोखला। विशेषता राजस्थान में मगरा भेड़ सर्वाधिक बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर जिलों में पायी जाती है। मगरा भेड़ की ऊन से कालीन (चटाई) बनाई जाती है।

मारवाड़ी भेड़-

राजस्थान में मारवाड़ी भेड़ सर्वाधिक जैसलमेर, जोधपुर, जयपुर, जालोर, बाड़मेंर, झुन्झुनू, दौसा, सीकर, पाली जिलों में पायी जाती है। सर्वाधिक (50 प्रतिशत) मारवाड़ी नस्ल की भेड़ पायी जाती है।

चोकला भेड़

राजस्थान में चोकला भेड़ सर्वाधिक शेखावाटी, बीकानेर, नागौर, जयपुर में पायी जाती है। भारत एवं राजस्थान में चोकला भेड़ की सर्वश्रेष्ठ ऊन मानी जाती है भारत की मेरीनो भी कहते है।

सोनारी भेड़-

जस्थान में सोनारी भेड़ सर्वाधिक बूंदी, झालावाड़, कोटा, उदयपुर जिलों में पायी जाती है।  सोनारी भेड़ के कान चरते वक्त जमीन को छुते है।

जैसलमेरी भेड़-

राजस्थान में जैसलमेरी भेड़ जैलमेर जिले में पायी जाती है। राजस्थान में सर्वाधिक ऊन देने वाली भेड़ जैसलमेरी है।

बागड़ी भेड़

जस्थान में बागड़ी भेड़ अलवर जिले में पायी जाती है। बागड़ी भेड़ का मुंह बिलकुल काला होता है।

 केन्द्रिय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान स्थित- अविकानगर, मालपुरा तहसील, टोंक जिला, (राजस्थान) भेड़ एवं ऊन प्रशिक्षण संस्थान-  स्थित- जयपुर (राजस्थान)

 राजस्थान जीके का निशुल्क टेस्ट देने के लिए आप निचे दिए गए लींक पर क्लिक कर सभी टॉपिक्स का निशुल्क टेस्ट दे सकते है 

खेरी भेड़

राजस्थान में खेरी भेड़ सर्वाधिक जोधपुर, नागौर तथा पाली जिलों में पायी जाती है। खेरी भेड़ राजस्थान में सफेद ऊन के लिए प्रसिद्ध है।