राजस्थान की आंतरिक प्रवाह तंत्र की नदियां राजस्थान की सभी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी तथ्य
WWW.GKRAJASTHAN.IN
आंतरिक प्रवाह की मुख्य रूप से नदियां निम्न है - घग्घर नदी, साबी नदी, काकनी नदी, रूपनगढ़ नदी, कांतली नदी, रूपारेल नदी, मेंथा नदी आदि।
WWW.GKRAJASTHAN.IN
घग्गर नदी का उद्गम स्थल - घग्गर नदी का उद्गम हिमाचल प्रदेश की शिवालिक पहाड़ी (कालका माता के मंदिर के पास) से होता है।
WWW.GKRAJASTHAN.IN
घग्गर नदी को नट नदी, मृत नदी, सोतर नदी, सरस्वती नदी, राजस्थान का शौक, लेटी हुई नदी, द्वेषवती नदी आदि नामों से जाना जाता है।
WWW.GKRAJASTHAN.IN
घग्घर नदी के उपनाम
कांतली नदी का उद्गम - कांतली नदी का उद्गम सीकर जिले की खंडेला की पहाड़ियां (रेवासा) से होता है।
WWW.GKRAJASTHAN.IN
कांतली नदी
कांतली नदी अपने उद्गम स्थल रेवासा (सीकर) से उत्तर की ओर बहती हुई झुंझुनू जिले में प्रवेश करती है तथा यह झुंझुनू जिले को दो भागों में विभाजित करती हुई चूरू एवं झुंझुनूं जिलों की सीमा पर विलुप्त हो जाती है।
WWW.GKRAJASTHAN.IN
कांतली नदी का बहाव क्षेत्र -
काकनी नदी का उद्गम जैसलमेर जिले के कोठारी गांव से होता है। ाकनी नदी को काकनेय नदी भी कहा जाता है। स्थानीय भाषा में काकनी नदी को मसूरदी नदी भी कहते हैं। लंबाई 17 किलोमीटर है।
WWW.GKRAJASTHAN.IN
काकनी नदी
साबी नदी का उद्गम जयपुर जिले की सेवर की पहाड़ियों से होता है। साबी नदी सेवर की पहाड़ियां (जयपुर) से निकलने के बाद अलवर जिले की बानसूर, बहरोड, किशनगढ़ बास, मंडावर, तिजारा तहसील से होकर बहती है।
WWW.GKRAJASTHAN.IN
साबी नदी
साबी नदी अलवर जिले से हरियाणा राज्य में प्रवेश करती है तथा यह हरियाणा के गुड़गांव जिले में कुछ दूरी तक प्रवाहित होकर पटौदी के उत्तर में भूमि में विलीन हो जाती है।
WWW.GKRAJASTHAN.IN
साबी नदी
रूपारेल नदी का उद्गम अलवर जिले के थानागाजी में उदयनाथ की पहाड़ी से होता है। कुल लंबाई 104 किलोमीटर।
WWW.GKRAJASTHAN.IN
रूपारेल नदी
रूपारेल नदी की प्रमुख सहायक नदियां - सुकरी, गोलारी, नारायणपुर, नालाक्रोती, शानगंगा आदि।रूपारेल नदी को लसवारी नदी तथा स्थानीय भाषा में वराह नदी भी कहा जाता है।
WWW.GKRAJASTHAN.IN
रूपारेल नदी
मेंथा नदी का उद्गम जयपुर जिले के मनोहरपुर से होता है। मेंथा नदी जयपुर में अपने उद्गम स्थल मनोहरपुर से बहती हुई कुछ ही दूरी पर स्थित सांभर झील में अपना जल उड़ेल देती है।
WWW.GKRAJASTHAN.IN
मेंथा नदी
रुपनगढ़ नदी का उद्गम अजमेर जिले के सलेमाबाद (किशनगढ़) से होता है। रूपनगढ़ नदी अजमेर में अपने उद्गम स्थल से निकलकर नागौर व जयपुर की सीमा पर स्थित सांभर झील में मिल जाती है।
WWW.GKRAJASTHAN.IN
रुपनगढ़ नदी
इस नदी का उद्गम जयपुर के आसपास की पहाड़ियों से होता है तथा यह सांभर झील में आकर गिरती है।
WWW.GKRAJASTHAN.IN
खारी नदी
इस नदी का उद्गम भी जयपुर के आसपास की पहाड़ियों से होता है तथा यह सांभर झील में आकर गिरती है।