चित्तोड का किला  (चित्रकूट) 

स्थान- चित्तौड़गढ़ निर्माता- चित्रांग मौर्य किले की श्रेणी-गिरी दुर्ग 1303, 1534 ई. एवं 1568 ई. में 3 साके

कुम्भलगढ़  का किला 

स्थान- कुम्भलगढ़  निर्माता- राणा कुम्भा  किले की श्रेणी- गिरी एवं वन  मेवाड़ की संकटकालीन राजधानी रहा 

रणथंबोर का किला 

स्थान- रणथंबोर (सवाई माधोपुर) निर्माता- चौहान शासकों द्वारा किले की श्रेणी- गिरी एवं वन  1301 में प्रथम साका, राणा हम्मीर की आन बान शान के लिए प्रसिद्ध

सिवाणा का किला 

स्थान- बाड़मेर निर्माता- वीर नारायण पवार किले की श्रेणी- गिरी  दुर्ग   यह किला मालदेव के बुरे दिनों में आश्रय स्थल रहा

तारागढ़ का किला 

स्थान- बाड़मेर निर्माता- वीर नारायण पवार किले की श्रेणी- गिरी  दुर्ग   गढ़ बीठली के नाम से विख्यात है

गागरोण का किला 

स्थान- गागरोण (झालावाड़) निर्माता-बीजलदेव किले की श्रेणी- जल   दुर्ग   अचलदास खींची की वीरता के लिए विख्यात 2 साके हुए

जैसलमेर का किला 

स्थान- जैसलमेर  निर्माता-राव जैसल  किले की श्रेणी- धान्वन   दुर्ग   पीले पत्थरों से निर्मित जो सूर्य किरणों से चमकने के कारण सोनारगढ़ नाम से विख्यात ढाई साके के लिए प्रसिद्ध

राजस्थान जीके का निशुल्क टेस्ट के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे 

सभी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा का निशुल्क टेस्ट देने के लिए निचे लिंक से app download करे