राजस्थान सामान्य ज्ञान 1000 प्रश्न   भाग-11 सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी 

‘ग्वालियर दुर्ग की कुंजी’ किस दुर्ग को कहते है ? मंडरायल दुर्ग को 

मामा-भांजा की छतरी किस किले में है? मेहरानगढ़ के किले में 

अकबर में मेहरानगढ़ को जीत कर अपने किस सूबेदार को वहाँ का किलेदार किसे बनाया ? हुसैन कुली खाँ

खेजड़ली हत्याकांड के समय शासक कौन था?  अभय सिंह 

1832 मे कानून बनाकर दास प्रथा को समाप्त करनें वाला गवर्नर जनरल कौन था- लार्ड विलियम बैंटिक

आतमसुख से आशय है- तेज सर्दी में पुरूषों द्वारा ओढा जाने वाला वस्त्र

राजस्थान के किस जिले की सीमा , सर्वाधिक अंतर्राज्जीय सीमा रेखा है - झालवाड़ 

अरावली किस प्रकार की पर्वत श्रृंखला हैं ? वलित पर्वतमाला 

प्रथम पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य था? कृषि को प्राथमिकता

सुपर जिंक स्मेल्टर सयंत्र कहा स्थापित है? चंदेरिया में

RSMDC (Rajasthan State Mineral Development Corporation )की स्थापना कब की गई? 1979

किस कंपनी को भुकिया जगपुरा (बांसवाड़ा)में फरवरी 2007 को स्वर्ण भण्डार मिले है? इंडो गोल्ड कम्पनी ऑस्ट्रेलिया

ब्लेक गोल्ड किसे कहा जाता है?  पेट्रोलियम को 

खनिज उत्पादन के मूल्य की दृस्टि से राजस्थान का देश मे कोनसा स्थान है? दूसरा 

ऊर्जा उत्पादन कम्पनी वेलस्पन रिन्यूवल एनर्जी ने 7दिसम्बर2015 को राजस्थान के किस जिले में 128 मेगावाट की पवन परियोजना शुरू करने की घोषणा की? प्रतापगढ़ जिले में 

अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी  कर रहे है तो विजिट करे  www.gkrajasthan.in