RAJASTHAN EXAMS GK
राजस्थान पुलिस, पटवार, टीचर ग्रेड-2, एलडीसी के लिए महत्वपूर्ण जीके के प्रशन
कौन से अभिलेख में परमारो को ब्रह्मा क्षत्रकुलीन बताया गया है ?
A-चावण्ड अभिलेख
B- तेजपाल अभिलेख
C- आबू अभिलेख
D- राजप्रस्शति अभिलेख
तेजपाल अभिलेख
कौन सा परमार प्रतापी शासक “मरूमंडल का महाराजा” कहलाता था ?
A-धन्धुक B-धारावर्ष C-सिंधराज D- सियक प्रथम
C- सिंधराज
“कीर्ति कौमुदी” की रचना किस परमार शासक के शासनकाल में हुई ?
A-उपेन्द्र
B-मुंज परमार
C-राजा भोज
D-धारावर्ष
D-धारावर्ष
अमोघवर्ष, पृथ्वी वल्लभ, श्री वल्लभ नामक उपाधियां किस परमार शासक ने धारण की ?
(A) राजा भोज
(B) मुंज परमार
(C) देवराज
(D) सोमेश्वर
(B) मुंज परमार
भरतपुर के किस जाट महाराजा ने अकबर के मकबरे को लूटाऔर मकबरे से अकबर की हड्डियों को निकाल के हिंदू विधि-विधान से उसका दाह संस्कार किया ?
A. गोकुल जाट
B. राजाराम जाट
C. चूड़ामण जाट
D. महाराजा सूरजमल
B. राजाराम जाट
जयपुर नरेश सवाई जय सिंह ने भरतपुर के किस महाराजा को “ब्रजराज” की उपाधि प्रदान की ?
A. बदन सिंह
B. महाराजा सूरजमल
C. जवाहर सिंह
D. रणजीत सिंह
A. बदन सिंह
RAJASTHAN GK TEST SERIES FOR ALL EXAMS
CLICK HERE
राजस्थान जीके का निशुल्क टेस्ट देने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे