राजस्थान सामान्य ज्ञान 1000 प्रश्न   भाग-14 सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी 

1915 में देशी रियासतो में सर्वप्रथम किस रियासत में सहकारी कानून बना गया? 

भरतपुर रियासत 

राजस्थान में नया सहकारी अधिनियम कब से लागु किया गया? 

14 नवम्बर 2002

राजस्थान में प्रथम सहकारी समिति 1905 में कहां स्थापित की गई?

भिनाय (अजमेर) 

1910 में किस स्थान पर केंद्रीय सहकारी बैंक की स्थापना की गयी थी?

अजमेर में

राजस्थान की सहकारी संस्था द्वारा उपलब्ध करवाए जाने वाले ऋण की प्रवृत्ति क्या है?

अल्पकालीन, मध्यकालीन तथा दीर्घकालीन ऋण

राजस्थान में आम आदमी बीमा योजना AABY कब और कहां प्रारंभ की गई थी?

15 दिसंबर 2014 को जयपुर में

शहरी जन सहभागी योजना कब से प्रारंभ की गई है?

8 दिसंबर 2004

स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम कब प्रारंभ किया गया?

2 अक्टूबर 2014

RUIFDCO का नाम परिवर्तन कर RUDSICO कब किया गया?

19 नवंबर 2015

राजस्थान नगरिया आधारभूत विकास परियोजना के लिए ऋण किस संस्था से लिया जाता है?

एशियन विकास बैंक

राजस्थान का खजुराहो किसे कहा जाता है?

किराडू का  मंदिर

मोहम्मद गौरी की पराजय का वर्णन किस कवि ने किया हैं ?

चंदरबरदाई ने

भरतपुर में बंसी पहाड़पुर के लाल पत्थरों से बने गंगा मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?

बलवंत सिंह

भरतपुर का वह कौन सा स्थान है जहां 17 मार्च 1527 को बाबर और राणा सांगा के मध्य महासमर हुआ था?

खानवा

राजस्थान सरकार ने राज्य में प्रथम कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की थी। यह कहां स्थापित किया गया है? 

जयपुर में 

प्राचीन काल में वराह नगरी के नाम से प्रसिद्ध शहर है?

बारां

बाड़मेर कश्मीर किसे कहा जाता है?

सीवाणा

अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी  कर रहे है तो विजिट करे  www.gkrajasthan.in

राजस्थान की परीक्षाओ के लिए निशुल्क टेस्ट हेतु आप निचे उपलब्ध करवाए गए लिंक से हमारा app डाउनलोड करे