राजस्थान जीके के महत्वपूर्ण प्रशन 

अरावली पर्वतमाला दक्षिण पश्चिम में राजस्थान के किस जिले से प्रारंभ होकर उत्तर पूर्व में जाती है?

सिरोही जिले से

राजस्थान जीके के महत्वपूर्ण प्रशन 

 संतरा उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का नागपुर किसे कहा जाता है? राजस्थान RPSC GK QUESTION

  झालावाड़ जिले को

राजस्थान जीके के महत्वपूर्ण प्रशन 

राजस्थान के वे कौन-कौन से जिले हैं जोअंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित है  

गंगानगर, बीकानेर  जैसलमेर, बाड़मेर

राजस्थान जीके के महत्वपूर्ण प्रशन 

राजस्थान में केरी भात की ओढनी किस जाति की स्त्रियों में लोकप्रिय है? (RPSC 2013) 

 आदिवासी महिलाओ में

राजस्थान जीके के महत्वपूर्ण प्रशन 

 किस विश्वविद्यालय का नाम पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के नाम से रखने का निर्णय लिया गया है?

 राष्ट्रीय आयुर्वेद विश्वविद्यालय  जोधपुर

राजस्थान जीके के महत्वपूर्ण प्रशन 

किस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि उसके निर्माण में पानी के स्थान पर घी का इस्तेमाल किया गया था ?

भाड़ासहा जैन मंदिर बीकानेर के बारे में

राजस्थान जीके के महत्वपूर्ण प्रशन 

राजस्थान में सवाई माधोपुर में चौथ का बरवाड़ा किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?  RPSC GK 2016  

सीसा एवं जस्ता

राजस्थान जीके के महत्वपूर्ण प्रशन 

 राजस्थान का वह कोनसा जिला है जिस जिले में कपास का सर्वाधिक उत्पादन होता है ?  RSSMB PATWAR 

हनुमानगढ़ जिले में

राजस्थान जीके के महत्वपूर्ण प्रशन 

 राजस्थान के वह प्रसिद्ध देवता जिन्होंने लाछा गूजरी की गायों मेर के चोरों से छुड़ाने में अपने प्राणों की आहुति किसने दी थी?

तेजाजी

राजस्थान जीके के महत्वपूर्ण प्रशन 

अगर आप राजस्थान के प्रतियोगीता परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर राजस्थान जीके का निशुल्क टेस्ट दे सकते है