राजस्थान सामान्य ज्ञान के  प्रमुख 1000 तथ्य जानने योग्य

राजस्थान सामान्य ज्ञान 1000 प्रश्न   भाग-6 सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी 

कोटा बूंदी और इंद्रगढ़ किस शैली के प्रमुख क्षेत्र हैं?  हाडोती शैली

 राजस्थान के प्रथम जिला प्रमुख कौन थे? चौधरी लिखमाराम

राजस्थान के प्रथम राज्यपाल कौन थे? श्री गुरुमुख निहाल सिंह

राज्य में सर्वाधिक गरासिया कहां पाए जाते हैं? उदयपुर एवं सिरोही

जयपुर रियासत में किसके काल में संस्कृत महाविद्यालय बनवाया गया? रामसिंह द्वितीय

जयपुर रियासत का कौनसा शासक “बब्बर शेर” के नाम से प्रसिद्ध हुआ था?  माधोसिंह द्वितीय

जयपुर के मुबारक महल का निर्माण किसने करवाया जो हिंदू इस्लामिक और इसाई शैलियों का खूबसूरत नमूना है? माधोसिंह  द्वितीय

1734ई.मे टाइफेंथेलर नमक पादरी ने किस शहर को भारत का सबसे सुंदर शहर बताया? जयपुर शहर को 

बीकानेर के उस शासक का नाम बताइए जिसने “बॉक्सर युद्ध” में मारवाड़ की सेना चीन भेजी गई थी? महराजा सरदार सिंह 

 “जालौर का कश्मीर” कहलाता है? बड़गांव

  राजस्थान की किस रियासत के शासन में धुआ कर को थाली  कर भी कहा जाता था?   जैसलमेर

जैसलमेर राज्य मे खालिसह,सासण,एवं चरणोत से तात्पर्य था? भूमि के प्रकार

भारत मे खारे पानी की दूसरी सबसे बडी झील सॉंभरझील किस जिले मे अवस्थित है ?  जयपुर 

कावोद झील राजस्थान मे कहॉ पर स्थित है? जैसलमेर

ईसाई धर्म प्रचारक मिशनरियों ने बाईबल आदि अपने धर्म ग्रन्थों का अनुसार राजस्थान की किस भाषा में करवाया , वह है?   मारवाड़ी 

श्री जिन भद्रसूरि ज्ञान भण्डार  किस जिले के दुर्ग में स्थित है ? जैसलमेर 

अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी  कर रहे है तो विजिट करे  www.gkrajasthan.in