राजस्थान सामान्य ज्ञान के  प्रमुख 1000 तथ्य जानने योग्य

राजस्थान सामान्य ज्ञान 1000 प्रश्न   भाग-1  सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी 

 1.    राजस्थान में मानसून के प्रत्यावर्तन का समय अक्टूबर से मध्य नवम्बर है | 

 2.   राजस्थान के जैसलमेर जिले में वर्षा का वार्षिक औसत न्यूनतम 20 सेमी. या कम है |

 3   बंगाल की खाड़ी से आने वाली मानसून पवन पुरवइया कहलाती है

 4.   मध्य सागर से उठे पश्चिमी विक्षोभ  से ही राजस्थान में शीत ऋतु में वर्षा होती है

 5   राजस्थान में सर्वाधिक वर्षा वाले दिनों की संख्या झालावाड़ जिले में होती है

 6.  राजस्थान में प्रथम सहकारी उपभोक्ता भंडार का गठन अजमेर जिले में किया गया था

 7.   राजस्थान में पहली बार 1953 में राजस्थान सहकारी समितियां अधिनियम पारित किया गया

 8. राजस्थान पहला राज्य है जिसने सहकारिता के क्षेत्र में सहकारी किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए

 9.   राजस्थान के आकोली ग्राम जालौर में महिला मिनी  बैंक योजना की शुरुआत 17 जनवरी 2001 को की गई थी

 10. राजस संघ का मुख्यालय उदयपुर में स्थित है

 11.  1994 में राजस्थान सहकारी शिक्षा एवं प्रबंधन संस्थान (RICEM)   का गठन किया गया था

12.  जुलाई माह के प्रथम शनिवार को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस मनाया जाता है

 13.  प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र योजना के तहत राजस्थान का पहला जन औषधि केंद्र जोधपुर  में खोला गया

14. भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना आरंभ करने वाला राजस्थान देश में तीसरा राज्य है 

 15. मंडन  द्वारा लिखित ग्रंथ रूप मंडन का संबंध मूर्ति कला से संबंधित विषय से है

राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रतिदिन शानदार तथ्य जानने के लिए विजिट करे  www.gkrajasthan.in