राजस्थान सामान्य ज्ञान 1000 प्रश्न   भाग-12 सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी 

आमेर (जयपुर) के महलों में किस लोक देवी की अष्ट भूजी प्रतिमा महिषासुर मर्दिनी के रूप में प्रतिष्ठित है?

शीला देवी

राजस्थान की किस लोक देवी की मूर्ति के ऊपरी भाग में पंचदेवों की प्रतिमाएँ उत्कीर्ण की गई है?

शीला देवी

किस लोक देवी को आशापुरी माता के नाम से जाना जाता है?

महोदरी माता

लोक देवी विरात्रा माता का मंदिर कहाँ स्थित है?

चौहटन, बाड़मेर

जयसिंह द्वितीय को सवाई की उपाधि से किस ने सम्मानित किया?

औरंगजेब

मुगलों के साथ सहयोग एवं समर्पण की नीति का पालन करने वाला प्रथम राज्य था?

आमेर

1747 में जयपुर के उत्तराधिकार को लेकर सवाई जयसिंह के दोनों पुत्रों ईश्वरी सिंह माधो सिंह के मध्य लड़ा गया युद्ध?

राज महल का युद्ध

ब्रिटिश साम्राज्य के किस सदस्य के स्वागत में जयपुर शहर को 1876 में गुलाबी रंग से रंगवाया गया था?

प्रिंस अल्बर्ट

] पश्चिमी मरुस्थल में राज्य की कितने प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है?

40 %

आनासागर, उम्मेदसागर, कोलायत और पचपदरा में से कौनसी एक झील खारे पानी की है?

पचपदरा

अरावली पर्वत शृंखला की दूसरी सबसे ऊंची चोटी कौन सी है?

सेर

राजस्थान का कौनसा शहर ‘घंटियों के शहर’ के रूप में जाना जाता है?

झालरापाटन

सामान्यत: राजस्थान को कितने जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया जाता है?

4

लाठी सीरीज क्या है?

भू-गर्भिक जल पट्टी

अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी  कर रहे है तो विजिट करे  www.gkrajasthan.in

राजस्थान की परीक्षाओ के लिए निशुल्क टेस्ट हेतु आप निचे उपलब्ध करवाए गए लिंक से हमारा app डाउनलोड करे