प्राचीन काल में जैसलमेर जिले के भू-भाग को किस नाम से जाना जाता था?

(a) यौद्धेय (b) दुंगल (c) ढूंढाड़ (d) मेवात

सही उत्तर- B

संरचनात्मक दृष्टि से राजस्थान के भौतिक स्वरूप भारत के निम्नलिखित में से किस उच्चावच प्रदेशों का हिस्सा है?

(a) 50 सेमी. वर्षा रेखा (b) 25 सेमी. वर्षा रेखा (c) 220 सेमी. वर्षा रेखा (d) 100 सेमी. वर्षा रेखा

सही उत्तर- B

राजस्थान में मरुस्थल का विस्तार.....दिशा में हो रहा है?

(a) पूर्व से पश्चिम (b) दक्षिण से उत्तर (c) पश्चिम से पूर्व (d) उत्तर से दक्षिण

सही उत्तर- C

निम्नलिखित में से असुमेलित है- पर्वत चोटी       जिला

(a) रघुनाथगढ़  - सीकर (b) अचलगढ़    -सिरोही (c) बबाई          -जयपुर (d) बिलाली       -अलवर

सही उत्तर- C

निम्नलिखित में से मावठ की उत्पत्ति होती है-

(a) भूमध्य सागर (b) अरब सागर (c) बंगाल खाड़ी (d) प्रशान्त महासागर

सही उत्तर- A

राजस्थान में मरुभिद वनस्पति किस भौतिक प्रदेश में पाई जाती है?

(a) अरावली पर्वतीय प्रदेश (b) दक्षिणी-पूर्वी पठारी प्रदेश (c) पूर्वी मैदानी प्रदेश (d) पश्चिमी मरुस्थलीय प्रदेश

सही उत्तर-D

निम्नलिखित में से राजस्थान की जलवायु की विशेषता नहीं है

(a) शुष्क एवं अर्द्ध आर्द्र जलवायु (b) शीत ऋतु में मानसूनी वर्षा (c) अधिकांश वर्षा दक्षिण-पश्चिम मानसून से (d) उच्च दैनिक एवं वार्षिक तापांतर

सही उत्तर-B