राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB / RSSB) ने वनपाल और वन रक्षकपरीक्षा का Answer Key जारी किया है। कुल रिक्ति: 1128+1271=2399 पदों पर बहाली निकाली गयी थी।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 22-01-2021 (07-01-2021 से 22-01-2021 तक विस्तारित) 11:59 बजे तक थी।
फॉरेस्टर के लिए आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष निर्धारित है। वन रक्षक के लिए आयु सीमा: 18 से 24 वर्ष है। आयु में छूट नियमानुसार लागू थी।