रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) -सेंटर फॉर पर्सनेल टैलेंट मैनेजमेंट (CEPTAM 10) ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी (STA-B) और टेक्नीशियन-ए (TECH-A) रिक्ति की भर्ती के लिए एक रिजल्ट दी है।
वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण को भरे थे और एग्जाम दिए थे, वे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
भुगतान मोड (ऑनलाइन): Credit Card/ Debit Card/ Net Banking/ UPI
तकनीशियन-ए के लिए सीबीटी टीयर I परीक्षा की तिथि: 06 से 11-01-2023 थी।