सरकार अगले वित्त वर्ष में नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी खोलेगी, इसके साथ ही टीचर्स ट्रेनिंग के लिए संस्थान भी खोले जाएंगे। उन्होंने आदिवासियों की शिक्षा योजन पर सरकार की मंशा साफ करते हुए वित्त वर्ष 2023-24 में सरकार आदिवासियों के लिए विशेष स्कूल खोलने का ऐलान किया।

 इसके लिए सरकार ने 15 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

बजट 2023 में वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने विकास और रोजगार सृजन को प्रोत्साहन दिया।

 बजट में एजुकेशन सेक्टर के लिए उन्होंने आर्ट‍िफिश‍ियल इंटेल‍िजेंस के इस्तेमाल पर भी जोर दिया।

 बजट पेश करते हुए उन्होंने ऐलान किया है कि सरकार अगले वित्त वर्ष में नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी खोलेगी।

 बजट पेश करते हुए उन्होंने ऐलान किया है कि सरकार अगले वित्त वर्ष में नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी खोलेगी।

 इसके साथ ही टीचर्स  ट्रेनिंग के लिए संस्थान भी खोले जाएंगे।

जी हां, बजट भाषण में वित्तमंत्री ने अपनी घोषणा में टीचर्स ट्रेनिंग कर चुके युवाओं को नई उम्मीद दी है।

उन्होंने कहा कि ट्राइबल स्टूडेंट्स के लिए देश भर. में 7 हजार से ज्यादा एकलव्य मॉडल स्कूल खुलेंगे।

इनमें पढ़ाने के लिए 38,000 से अधिक टीचर्स और स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी। इस तरह देखा जाए तो श‍िक्षा करियर का भी विकल्प मिलेगा।