महिला बाल अपराध के महत्वपूर्ण प्रश्न राजस्थान पुलिस 2O22 के लिए उपयोगी

किस धारा के अंतर्गत 7 वर्ष की आयुवाले बालक द्वारा किया गया कोई भी अपराध अपराध की श्रेणी में नहीं माना जाएगा 1. धारा 82 2. धारा बेहतर दो बेहतर 80 3. धारा 20 4. धारा 83

धारा 82

कौन सी धारा के अंतर्गत 12 वर्ष की आयु के बच्चों द्वारा कोई अपराध किया गया है तो अपराध की श्रेणी में शामिल नहीं करेंगे यदि बालक मानसिक रूप से विकृत है 1. धारा 80 2. धारा 82 3. धारा 83 4. धारा 20

धारा 83

यदि कोई चिकित्सक बीमार व्यक्ति का इलाज करने के लिए मना कर दे तो इस अपराध के लिए सीआरपीसी की धारा357 ए के अनुसार सजा का प्रावधान है 1. 1 वर्ष 2. 2 वर्ष 3. 3 वर्ष 5 वर्ष

1 वर्ष

भारतीय दंड संहिता की धारा 305 में बालक द्वारा आत्महत्या या आत्महत्या प्रयास करने पर सजा का प्रावधान है 1. 5 साल 2. 7 साल 3. 10 साल 4. आजीवन

7 साल

भारतीय दंड संहिता की धारा 326 में रासायनिक पदार्थ तेजाब आदी से किसी व्यक्ति पर हमला करने पर सजा का प्रावधान है 1. 1 वर्ष 2. 2 वर्ष 3. 10 वर्ष 4. 5 वर्ष

10 वर्ष

Rajasthan Police के लिए राजस्थान जीके के महत्वपूर्ण प्रश्नों का टेस्ट देने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे