नेवी रिक्रूटमेंट (ज्वाइन इंडियन नेवी) ने 10+2 बीटेक एंट्री परमानेंट कमीशन जनवरी 2024 बैच के जरिए एक्जीक्यूटिव और टेक्निकल ब्रांच के पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।
उम्मीदार इसके आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.inपर विजिट कर आवेदन कर सकते है।
केवल मान्य JEEMAIN स्कोर कार्ड वाले उम्मीदवार ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।