यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि ऐसे किसी आयोजन की स्‍वीकृति नहीं ली गई थी, और इस तरह की 'अनधिकृत गतिविधि' यूनिवर्सिटी परिसर  की शांति और सद्भाव को बिगाड़ सकती है। छात्र संघ अध्‍यक्ष आइषी घोष ने ऐतराज जताया है।

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) प्रशासन ने यूनिवर्सिटी में होने जा रही BBC की प्रधानमंत्री मोदी पर बनी डॉक्‍यूमेंट्री की स्‍क्रीनिंग रद्द कर दी है।

 यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि ऐसे किसी आयोजन की स्‍वीकृति नहीं ली गई थी।

और इस तरह की 'अनधिकृत गतिविधि' यूनिवर्सिटी परिसर की शांति और सद्भाव को बिगाड़ सकती है।

 यूनिवर्सिटी प्रशासन ने यह भी चेतावनी दी कि आदेश न मानने और विवादास्पद डॉक्‍यूमेंट्री की स्क्रीनिंग करने वाले छात्रों के खिलाफ कड़ी  कार्यवाई की जाएगी।

हालांकि, इस मामले पर अब JNUSU की अध्‍यक्ष आइषी घोष ने कहा है कि जेएनयू छात्र संघ डॉक्‍यूमेंट्री की स्‍क्रीनिंग करेगा।

उन्‍होंने कहा, 'मीडिया, जेएनयू  प्रशासन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गलत जानकारी फैला रहे हैं,

 मगर हमार काम है लोकतंत्र को मजबूत बनाना और हम ऐसा करते रहेंगे। यह जानकारी सभी से साझा कर दें और कृपया स्‍क्रीनिंग के लिए उपस्थित हों। धन्‍यवाद.'