केंद्रीय जल एवं विधुत शोध केंद्र कहाँ स्थित है ?
(A) जामनगर
(B) खडगवासला
(C) दिल्ली
(D) इनमे से कोई नही
Question-1
(B) खडगवासला
चमड़ा उद्योग में पौधे से प्राप्त होने वाली चीज़ का प्रयोग किया जाता है ?
(A) म्युसिलेज
(B) रेजिन
(C) टैनिन
(D) लेटेक्स
Question-2
(C) टैनिन
पवन उर्जा के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ?
(A) पाँचवा
(B) प्रथम
(C) दूसरा
(D) चौथा
Question-3
(A) पाँचवा
एशिया का सबसे बड़ा जलप्रपात हुंडरू किस जगह पर है ?
(A) हजारीबाग
(B) बोधगया
(C) राँची
(D) जमशेदपुर
Question-4
(C) राँची
खरीफ की फसल काटी जाती है ?
(A) मार्च में
(B) दिसम्बर में
(C) नवम्बर के प्रारंभ में
(D) जून के प्रारंभ में
Question-5
(C) नवम्बर के प्रारंभ में
भारत के कितने राज्य समुंद्री तट रेखा में है ?
(A) 11
(B) 9
(C) 8
(D) 10
Question-6
(B) 9
सभी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा के लिए इस क्विज का निशुल्क टेस्ट देने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर टेस्ट देवे
क्लिक करे