भारतीय सेना ने लघु सेवा आयोग (एसएससी) पाठ्यक्रम के अनुदान के लिए रक्षा कार्मिकों के लिए 61वें एसएससी (टेक-मेन) और 32वें एसएससी (टेक-महिला) की अधिसूचना दी है, जो अक्टूबर 2023 में शुरू होगा।
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 11-01-2023 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 09-02-2023