Answer-A

निम्नलिखित में से क्रिया से बनी भाववाचक संज्ञा नहीं है-

 (a) बहादुरी (b) हँसी (c) जुताई (d) प्यास

    Answer-B

"मुझे आपका प्यार और सम्मान बहुत मिला है।" वाक्य में प्रयुक्त सर्वनाम है

(a) निश्चयवाचक सर्वनाम (b) पुरुषवाचक सर्वनाम (c) निजवाचक सर्वनाम (d) संबंधवाचक सर्वनाम

    Answer-C

दोनों, तीनों व चारों निश्चित संख्यावाचक विशेषण के कौन-से उपभेद के अन्तर्गत आते हैं?

(a) गणनावाचक (b) क्रमवाचक (c) समुदायवाचक (d) आवृत्तिवाचक

    Answer-D

'क्षेत्र' शब्द है

(a) स्त्रीलिंग (b) उभयलिंगी (c)  दोनों (d) पुल्लिंग

    Answer-A

निम्नलिखित में से किस विकल्प में एकवचन-बहुवचन का युग्म अशुद्ध है?

(a) माता-माताएँ (b) शाखा-शाखाएँ (c) कामना-कामनाएँ (d) लता-लताएँ

    Answer-B

"इस बात को एक मुर्ख भी जानता है।" वाक्य में निपात पद है

(a) बात (b) भी (c) मुर्ख (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

    Answer-C

निम्नलिखित में से किस विकल्प में अपूर्ण वर्तमान काल का उदाहरण  है?

(a) आसिफ पुस्तक पढ़ता है। (b) आसिफ पुस्तक पढ़ता होगा। (c) आसिफ खेल रहा है। (d) आसिफ गाना गाता है।

REET 2022 के  लिए प्रश्नों का  निशुल्क  टेस्ट देने के लिए  निचे उपलब्ध करवाए  गए  लिंक पर क्लिक करे