बेरोजगारी की दुखदाई तस्वीरें तब देखने को मिलीं जब ग्रुप D के लिए चपरासी के मात्र 6 पदों के लिए हाइ क्वालीफाई युवक-युवतियों के 10,000 से ज्यादा आवेदन  प्राप्त हुए।

हरियाणा में बेरोजगारी का आलम इस कदर है कि पानीपत कोर्ट में चपरासी की 6 पोस्ट के लिए 10 हजार उम्‍मीदवारों ने आवेदन किया।

8वीं पास योग्‍यता वाली इस नौकरी के लिए BA, MA, MBA पास तक इंटरव्यू देने पहुंचे।

राज्‍य सरकार बेशक रोजगार देने के लाख दावे करती हो, लेकिन पानीपत कोर्ट में चपरासी के पद की भर्ती की जो तस्वीरें सामने आई हैं।

 उससे साफ जाहिर होता है हरियाणा में रोजगार की कितनी मारामारी है।

बेरोजगारी की ये दुखदाई तस्वीरें तब देखने को मिलीं जब ग्रुप D के लिए चपरासी के मात्र 6 पदों के लिए हाई क्वालीफाई युवक-युवतियों के 10,000 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए।

 हजारों लोग चपरासी के पद के लिए इंटरव्यू देने के लिए पानीपत पहुंचे। परीक्षा तिथि प्रारंभ: 17/06/2023

 रोजाना इंटरव्यू देने के लिए पानीपत कोर्ट के बाहर एक हजार से ज्यादा आवेदनकर्ता पहुंच रहे हैं।

पानीपत कोर्ट में चपरासी के पद के लिए इंटरव्यू देने के लिए पहुंचे आवेदनकर्ताओं की क्‍वालिफिकेशन BA, MA, MBA तक मिली।

 इतना ही नहीं, चपरासी के पद की सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए कुछ महिलाएं तो भावुक होती भी नजर आईं।