पेपर लीक की जानकारी मिलने के बाद बोर्ड के चेयरमैन डॉ वेद प्रकाश यादव ने खुद एग्‍जाम सेंटर पर रेड की।

 चेयरमैन ने एक कमरे में परीक्षा दे रहे एक स्‍टूडेंट और कमरे में ड्यूटी कर रहे इंविजिलेटर के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया। 

 बोर्ड परीक्षाओं को किसी भी गड़बड़ी से मुक्‍त बनाने के लिए प्रशासन के कदम फेल होते दिख रहे हैं।

हरियाणा में जारी  कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कल मंगलवार को हिंदी का पेपर लीक हो गया। इसके बाद 2 परीक्षा सेंटर्स पर परीक्षा रद्द करनी पड़ी।

मामला सोनीपत जिले के गोहाना इलाके के जागसी और मुरथल के ताजपुर का है।

पेपर लीक की जानकारी मिलने के बाद बोर्ड के चेयरमैन डॉ वेद प्रकाश यादव ने खुद  एग्‍जाम सेंटर पर रेड की।

 चेयरमैन ने एक कमरे में परीक्षा दे रहे एक स्‍टूडेंट और कमरे में ड्यूटी कर रहे इंविजिलेटर के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया

खुद चेयरमैन ने जागसी परीक्षा केन्‍द्र पर रेड डाली ज‍बकि ताजपुर के सेंटर पर दूसरी टीम भेजी गई।

अधिकारियों ने छात्रों यूनीक आईडी के आधार पर उन परीक्षार्थियों की पहचान की जिनके पर्चे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे।

इसके अलावा इमरजेंसी वाले अर्जेंट कामकाज पर भी प्रभाव पड़ा था।