हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स हरनाज के बारे में कुछ बाते पेशे से मॉडल हैं हरनाज, कर रहीं मास्टर्स की पढ़ाई 21 साल की हरनाज पेशे से एक मॉडल हैं।

भारत की हरनाज संधू मिस यूनिवर्स बन गई हैं। 21 साल बाद किसी भारतीय सुंदरी को यह खिताब मिला है। साल 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनीं थीं।

 उन्होंने चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की है। चंडीगढ़ से ही ग्रेजुएशन करने के बाद इन दिनों वे मास्टर्स की पढ़ाई पूरी कर रही हैं। 

साल 2017 में दी थी पहली स्टेज परफॉर्मेंस हरनाज का पूरा परिवार खेती और ब्यूरोक्रेसी से संबंधित रहा है। 2017 में कॉलेज में एक शो के दौरान उन्होंने पहली स्टेज परफॉर्मेंस दी। उसके बाद यह सफर शुरू हो गया। 

हरनाज अपनी पढ़ाई और पेजेंट की तैयारी करने के साथ-साथ कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने ‘यारा दियां पू बारां’ और ‘बाई जी कुट्टांगे’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

2017: टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़ 2018: मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार 2019: फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2021: मिस यूनिवर्स इंडिया