ग्राम सेवक के महत्वपूर्ण प्रशन   राजस्थान जीके

www.gkrajasthan.in

कौन से राष्ट्रीय उद्यान / अभ्यारण को विश्व प्राकृतिक धरोहर के नाम से जाना जाता हैं ।

केवलादेव उद्यान 

राजस्थान में प्रोजेक्ट टाइगर का आरंभ निम्नलिखित में से किस वन्यजीव क्षेत्र में किया गया था ।

रणथम्भौर

राजस्थान का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान (नेशनल पार्क) कौन सा है ।

रणथम्भौर

बेरिंग जलडमरूमध्य किससे अलग करता है ?

आर्कटिक महासागर को प्रशान्त महासागर से

पाक जलसंधि किन दो देशों को अलग करती है ?

भारत एवं श्रीलंका को

भूमध्य सागर एवं अटलांटिक महासागर कौनसी जल संधि आपस में जोड़ती है ।

जिब्राल्टर जलसंधि

ग्राम सेवक का नाम परिवर्तित करके ग्राम विकास अधिकारी (VDO) किस धारा के अंतर्गत किया गया ।

धारा 89

राजस्थान जीके के निशुल्क टेस्ट के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे app डाउनलोड करे 

राजस्थान जीके का निशुल्क टेस्ट देने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करे