SC-ST वेलफेयर मंत्री राज कुमार आनंद ने DU वीसी को लिखा कि डीयू में SC छात्रों की खाली सीटों को भरने के लिए cut-off अंक कम करना चाहिए ताकि छात्रों को एडमिशन (DU Admission) लेने में कोई कठिनाई न हो।

दिल्ली सरकार के SC/ST कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के कुलपति योगेश सिंह को पत्र लिखा।

 पत्र लिखकर डीयू में खाली सीटों को भरने के लिए अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए cut-off मार्क्स कम करने की मांग की है।

 उन्होंने डीयू वीसी को लेटर लिखकर कहा कि पिछले सालों में SC/ST के छात्रों को डीयू में एडमिशन के लिए कट-ऑफ में छूट दी गई थी।

एससी-एसटी वेलफेयर मंत्री राज कुमार आनंद ने डीयू वीसी को लिखा कि इससे पहले, दिल्ली विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय में सभी सीटें भरने तक अनुसूचित जाति की जाति के छात्रों का एडमिशन होता है।

जिसके चलते SC and ST के छात्रों को परेशानी हो रही है।

उन्होंने कहा, 'डीयू में एससी छात्रों की खाली सीटों को भरने के लिए cut-off अंक कम करना चाहिए ताकि छात्रों को एडमिशन (DU Admission) लेने में कोई कठिनाई न हो।