यहां हम सेना में अग्निवीर से अलग 12वीं पास, आईटीआई से पढ़ाई करने वाले, टेक्न‍िकल पदों, डॉक्टर-इंजीनियर के लिए भर्ती के तरीके बता रहे हैं।

 भारतीय सशस्त्र बल की तीनों सेनाओं में हर साल हजारों भर्त‍ियां होती हैं।

सेना में एक फौजी या अफसर की ही नहीं बल्क‍ि कई टैक्न‍िकल पदों  डॉक्टर-इंजीनियर के लिए भर्ती के क्‍या तरीके हैं।

भारतीय सेना कुल 3 तरीकों से 12वीं पास युवाओं को भर्ती करती है।

 इसमें UPSC के माध्‍यम से NDA भर्ती, टेक्निकल एंट्री स्‍कीम, लिख‍ित परीक्षा,  सेना  भर्ती रैली आदि शामिल हैं।

हालांकि, ग्रेजुएट उम्‍मीदवार शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत भी सेना में भर्ती हो सकते हैं।

12वीं पास उम्‍मीदवारों के लिए सेना में भर्ती के लिए NDA एक अच्‍छा विकल्‍प है।

इसके लिए UPSC द्वारा परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें लिखित परीक्षा,  SSB इंटरव्‍यू और फिजिकल टेस्‍ट शामिल होते हैं।

 परीक्षा क्‍वालिफाई करने पर नेशनल डिफेंस एकेडमी में ट्रेनिंग होती है।

 ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सेना में ऑफिसर पद पर स्‍थाई कमीशन मिलता है।