राजस्थान हाई  कोर्ट एलडीसी के लिए राजस्थान जीके के प्रश्नों का अभ्यास टेस्ट -1 

हाई कोर्ट एलडीसी एग्जाम 2022

पश्चिम चक्रवातो तथा गर्तो से वार्षिक वर्षा का 10-20% किन जिलों को प्राप्त होता है ? 1. जयपुर,दोसा,सीकर,अलवर 2. झुंझुनू,करौली,सिरोही,जैसलमेर 3. उदयपुर, पाली,जोधपुर 4. इनमें से कोई नही

मेलों और उनके आयोजन स्थल जिलों का कौनसा युग्म सही नहीं है? (अ) चुंघी तीर्थ मेला - जैसलमेर (ब) कपिल मुनि का मेला - बीकानेर (स) सवाई भोज मेला - सीकर (द) गोगा नवमी मेला - हनुमानगढ़

हाल ही किसे राजस्थान राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?  (अ) उर्मिला योगी (ब) रेहाना रियाज चिश्ती (स) मंजू शर्मा (द) सुमन शर्मा

सिविल सेवा परीक्षा प्रश्न 978. भारत के योजना आयोग को नीति आयोग द्वारा प्रतिस्थापित किया गया था- (अ) 1 जनवरी, 2014 को (ब) 1 जनवरी, 2015 को (स) 1 जनवरी, 2016 को (द) 1 जनवरी, 2017 को

1. जयपुर,दोसा,सीकर,अलवर 2. सवाई भोज मेला - सीकर 3. रेहाना रियाज चिश्ती 4. 1 जनवरी, 2015 को

सही उत्तर