इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) या नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) में दाख‍िला पाने के लिए देश के लाखों छात्र तैयारी करते हैं। आइए जानते हैं कि एनआईटी और आईआईटी में क्या अंतर है और इनमें दाख‍िले का क्या नियम है।

12वीं की परीक्षा पास करने के बाद लाखों छात्र इंजी‍नियरिंग की फील्ड में करियर बनाने की तैयारी करते हैं।

 छात्रों का पहला  प्रेफरेंस देश की कुल 23 आईआईटी में से टॉप आईआईटी में प्रवेश पाना होता है।

 इनके लिए तैयारी का प्रोसेस शुरुआती दौर में लगभग समान होता है लेकिन आईआईटी में प्रवेश के लिए एक विशेष परीक्षा देनी होती है।

इंजीनियरिंग के लिए आईआईटी और एनआईटी दोनों ही उच्च गुणवत्ता वाले संस्थान हैं।

 लेकिन आईआईटी अभी लिस्ट में कई मायने में टॉप माने जाते हैं।

 IIT में IIT में इन्फ्रास्ट्रक्चर, कोर्स और बाकी फैसिलिटीज अपग्रेडेड रहती हैं।

आईआईटी में आधुनिक तौर तरीकों के आधार पर बदलाव होते रहते हैं।

 ऐसा कहा जाता है कि  IITs के मुकाबले NIT का इंफ्रास्ट्रकचर और करिकुलम थोड़ा सा पीछे रहता है।