जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) की ओर से उच्च शिक्षा विभाग में जम्मू और कश्मीर के सरकारी डिग्री कॉलेजों में विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है।

 इन पदों पर आवेदन के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है।

 उम्मीदवारी की योग्यता, पात्रता से लेकर अन्य जानकारी यहां हासिल कर सकते हैं।

असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन तीन मार्च 2023 से शुरू हुए हैं।

योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर  जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। परीक्षा में आवेदन की अंतिम तिथ‍ि 31 मार्च रखी गई है।

 इसके बाद आवेदक एक अप्रैल से तीन अप्रैल, 2023 तक अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव कर सकेंगे।

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अनारक्षित श्रेणी के आवेदकों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा।

 वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये 500 रुपये शुल्क देय होगा। आवेदन से पहले सभी जानकारियां ऑफिश‍ियल वेबसाइट पर ठीक से पढ़ लें।

जेकेपीएससी परीक्षा में चयन प्रक्र‍िया उम्मीदवार द्वारा लिख‍ित परीक्षा और इंटरव्यू बेस्ड होती है।

परीक्षार्थी को सबसे पहले लिख‍ित परीक्षा देनी होती है। परीक्षार्थी को सबसे पहले लिख‍ित परीक्षा देनी होती है।

 फिर उस लिख‍ित परीक्षा में पास होने के बाद मेरिट के आधार पर अभ्यर्थ‍ियों को इंटरव्यू में बुलाया जायेगा।