एसएससी सेलेक्‍शन पोस्‍ट XI भर्ती नोटिफिकेशन के कुछ प्‍वॉइंट्स में बदलाव किया गया है। साथ ही आयोग ने इस भर्ती  के लिए विज्ञापित कुछ पदों को वापस भी ले लिया है। 

स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (SSC) ने हाल ही में जारी सेलेक्‍शन पोस्‍ट XI भर्ती नोटिफिकेशन में बदलाव किया है।

इसके संबंध में एक विस्‍तृत नोटिस आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया गया है।

जारी नोटिस में एसएससी भर्ती नोटिफिकेशन के कुछ प्‍वॉइंट्स में बदलाव किया गया है।

 साथ ही आयोग ने इस भर्ती के लिए विज्ञापित कुछ पदों को वापस भी ले लिया है।

आयोग ने नोटिस जारी कर जानकारी दी है कि सेलेक्‍शन पोस्‍ट XI के लिए जारी नोटिफिकेशन के पैरा 25(w) और सीरियल नंबर 6 के तहत दी गई जानकारी में बदलाव किया है।

जूनियर ग्रेड IIS पद के लिए आवेदन कर रहे उम्‍मीदवारों को अब 12 की जगह 15 भाषाओं में से किसी एक की जानकारी होना अनिवार्य है।

आयोग ने 3 अन्‍य भाषाओं से 10वीं पास उम्‍मीदवारों को आवेदन की छूट दी है।

नोटिस में यह भी कहा गया है कि पोस्‍ट कोड WR16123 के तहत लेडी मेडिकल अटेंडेंट (MTS) के पदों की भर्ती को वापस ले लिया गया है।

 इसके साथ ही पोस्‍ट कोड WR16223 के तहत चार्जमैन (फैक्‍ट्री) के पदों की भर्ती को भी वापस ले लिया गया है।