CBSE Term 2 Exam: 10वीं के स्टूडेंट्स ने बताया कैसा रहा अंग्रेजी का पेपर
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं के लिए अंग्रेजी की परीक्षा बुधवार 27 अप्रैल को आयोजित की इसमें देश भर के करीब 20 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए.
CBSE TERM 2 ENGLISH PAPER
अंग्रेजी का पेपर सरल आया था और ये लंबा भी नहीं था. छात्रों ने बताया की पेपर का स्तर बहुत अच्छा था ओर अच्छे अंक आने की पूरी पूरी संभवाना है.
CBSE TERM 2 ENGLISH PAPER
परीक्षा के बाद छात्रों ने बताया कि पेपर काफी सरल और डायरेक्ट था. यह लंबा भी नहीं था. छात्रों ने समय पर अपना पेपर पूरा कर लिया था.
'समय पर पूरा हो गया था पेपर'
ग्रेजी की परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू हुई. यह परीक्षा 2 घंटे की थी. सीबीएसई के मुताबिक अंग्रेजी की परीक्षा 40 अंकों की थी. इसमें तीन खंड, रीडिंग राईटिंग, व्याकरण और साहित्य थे.
सुबह शुरू हुई थी परीक्षा
इनके मुताबिक किसी भी परीक्षा केंद्र के एक हॉल के अंदर 18 से अधिक छात्रों को नहीं बिठाया जाएगा. ऐसा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए किया जा रहा है. इसके अलावा छात्रों के बैठने का तरीका भी इस प्रकार से रखा जा रहा है ताकि 2 छात्रों के बीच में अधिकतम दूरी रखी जा सके.