CBSE New Syllabus Controversy 

सिलेबस में क्या हटाने और जोड़ने पर बरपा है हंगामा?

सीबीएसई (CBSE) यूं तो हर साल अपने सिलेबस में बदलाव करता है. हालांकि इस बार जैसे ही उसने 9वीं से 12वीं का सिलेबस रिवाइज किया तो हंगामा ही खड़ा हो गया.

CBSE 2023

देश के एक खास वर्ग से लेकर सियासी लोग, सभी अपनी आपत्ति दर्ज कराने लगे. ऐसे में इस शोर के बीच ये जानना सबसे ज्यादा जरूरी है कि सिलेबस में बदलाव आखिर किस तरह का हुआ है.

CBSE 2023

क्या कुछ हटा एनसीईआरटी की किताबों से?

CBSE 2023

मुगल शासक शाहजहां और औरंगजेब को महान बताने वाला चैप्टर हटा.

  - धार्मिक चिन्हों पर आधारित कार्टून हटाया गया.

क्या कुछ हटा एनसीईआरटी की किताबों से?

CBSE 2023

पाकिस्तानी शायर फैज अहमद फैज की हटाई गईं 2 नज्में, जो बगावत के लिए उकसाती हैं.

शीत युद्ध के इतिहास का वो चैप्टर हटाया गया, जिसमें नेहरू के गुट निरपेक्ष आंदोलन का जिक्र था.

इतिहास और राजनीति के चैप्टर से और क्या हटा?

CBSE 2023

एनसीआरटी के 12वीं कक्षा के इतिहास की किताब थीम्स of India हिस्ट्री के पार्ट 2 के नौवें चैप्टर 'किंग्स एंड क्रोनिकल्स' को सीबीएसई ने पूरी तरह हटा दिया है.

इतिहास और राजनीति के चैप्टर से और क्या हटा?

CBSE 2023

किताब के पेज नंबर 34 पर शाहजहां और औरंगजेब जैसे क्रूर शासकों का महिमा मंडन, मुगल दरबार को न्यायपूर्ण बताया.

इतिहास और राजनीति के चैप्टर से और क्या हटा?

CBSE 2023

11वीं एनसीआरटी के इतिहास के थीम्स इन वर्ल्ड हिस्ट्री में 'एंपायर्स' सेक्शन के 'द सेंट्रल इस्लामिक लैंड्स' चैप्टर को भी हटा दिया गया है.

इतिहास और राजनीति के चैप्टर से और क्या हटा?

CBSE 2023

इसमें इस्लामिक राज्य की स्थापना, उदय, विस्तार के गौरव की कहानी. एंपायर्स के इस चैप्टर में सिर्फ 2 सेक्शन होंगे.

इसमें इस्लामिक राज्य की स्थापना, उदय, विस्तार के गौरव की कहानी. एंपायर्स के इस चैप्टर में सिर्फ 2 सेक्शन होंगे.

इतिहास और राजनीति के चैप्टर से और क्या हटा?

CBSE 2023

पहला 'ऐन अंपायर एक्रोस थ्री कॉन्टिनेंट्स' जिसमे रोमन साम्राज्य की कहानी होगी. दूसरा नोमाडिक अंपायर्स के 13वीं और 14वीं सदी के मंगोल साम्राज्य की कहानी.

 10वीं कक्षा  में क्या हटाया गया  

CBSE 2023

सांइस की किताब के चौथे चैप्टर से भी सामग्री हटाई गई है. 'डेमोक्रेटिक पॉलिटिक्स' के चौथे अध्याय से 'जेंडर, रिलीजन एंड कास्ट' नाम के चैप्टर से 46,48 और 49 से पाकिस्तानी शायर फैज अहमद फैज की नज़्म हटाई गई.

10वीं कक्षा  में क्या हटाया गया 

CBSE 2023

सांइस की किताब के चौथे चैप्टर से भी सामग्री हटाई गई है. 'डेमोक्रेटिक पॉलिटिक्स' के चौथे अध्याय से 'जेंडर, रिलीजन एंड कास्ट' नाम के चैप्टर से 46,48 और 49 से पाकिस्तानी शायर फैज अहमद फैज की नज़्म हटाई गई.

10वीं कक्षा  में क्या हटाया गया 

CBSE 2023

10वीं के 'फूड सिक्योरिटी' चैप्टर से 'एग्रीकल्चर पर ग्लोबलाइजेशन का प्रभाव' का हिस्सा भी हटा.  'डेमोक्रेटिक पॉलिटिक्स' के चौथे चैप्टर से एक अंग्रेजी अखबार में छपने वाले कार्टून को हटाया,