ऐसे कई कैंडिडेट्स पाए गए हैं, जिन्‍होंने JEE Main Session 1 के लिए एक से अधिक फॉर्म भरे हैं। इन कैंडिडेट्स का एप्‍लीकेशन होल्‍ड कर लिया गया है और इन  उम्‍मीदवारों की स्‍क्रूटनी की जा रही है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा आज, 24 जनवरी से शुरू हो गई है।

 उम्‍मीदवारों के एडमिट कार्ड 23 जनवरी तक जारी कर दिए गए हैं, जिसमें परीक्षा के जरूरी दिशानिर्देश दिए गए हैं। बता दें कि पहले दिन की सेशन 1 परीक्षा में कई कैंडिडेट्स शामिल नहीं हो सके।

इसके संबंध में में NTA ने नोटिस जारी कर जानकारी भी दी है। जो कैंडिडेट्स 24 जनवरी को परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए हैं, वे जरूरी नोटिस जरूर चेक कर लें।

जारी नोटिस में NTA में कहा है कि ऐसे कई कैंडिडेट्स पाए गए हैं जिन्‍होंने JEE Main Session 1 के लिए एक से अधिक फॉर्म भरे हैं।

 ऐसे कैंडिडेट्स का का एप्‍लीकेशन होल्‍ड कर लिया गया है और इन उम्‍मीदवारों की स्‍क्रूटनी की जा रही है।

 इन सभी उम्‍मीदवारों को इस संबंध में उनके रजिस्‍टर्ड ई-मेल पर जानकारी दे दी  है। इन सभी उम्‍मीदवारों को अब NTA को अपना क्‍लेरिफिकेशन भेजना होगा।

उम्‍मीदवारों को सेशन 1 परीक्षा में शामिल होने का मौका तभी दिया जाएगा, जब वह अपनीआइडेंटिटी साबित कर पाएंगे।

 इन उम्‍मीदवारों की परीक्षा 24 और 25 जनवरी को आयोजित नहीं की जाएगी।

 उम्‍मीदवारों द्वारा क्‍लेरिफिकेशन दर्ज करने के बाद इनपर विचार किया जाएगा और उसी आधार पर रीएग्‍जाम आयोजित किया जाएगा।