दोबारा शादी के बंधन में बंधे बेन एफ्लिक और जेनिफर लोपेज
हॉलीवुड एक्टर बेन एफ्लेक (Ben Affleck) और सिंगर जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) एक बार फिर से शादी के बंधन में बंध गए है.
बेन एफ्लेक और जेनिफर ने शनिवार को जॉर्जिया में दूसरी बार शादी की है. इससे पहले जुलाई में बेन और जेनिफर ने लॉस वेगस में सरप्राइज वेडिंग कर सभी को हैरान कर दिया था.
बेन और जेनिफर की इस शादी के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और उनके फैन्स और सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार बेन एफ्लिक और जनिफर लोपेज ने जॉर्जिया में ग्रैड वेडिंस सेरेमनी रखी थी, जो कि 3 दिनों तक चलने वाले लैविश फंक्शन है
शादी के इस खास मौके पर जेनिफर ने राल्फ लौरेन की तैयार की गई व्हाइट ड्रेस पहनी थी. वहीं बेन एफ्लिक भी व्हाइट आउटफिट में नजर आए.
इससे पहले दोनों ने जुलाई में चुपचाप शादी रचाई थी. इसके अलावा बेन ने हनीमून के दौरान की भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.