उम्‍मीदवारों को शारीरिक माप की परीक्षा भी देनी होगी। कैंडिडेट्स की आंखों की रोशनी भी पूरी तरह दुरुस्‍त होनी चाहिए। शरीर के किसी भी अंग पर टैटू गुदा होने पर उम्‍मीदवार को डिस्‍क्‍वालिफाई कर दिया जाएगा।

इंडियन कोस्ट गार्ड ने आज, 25 जनवरी 2023 से असिस्‍टेंट कमांडेंट पदों के लिए रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

 जो उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के  लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे भारतीय तटरक्षक बल की आधिकारिक साइट joinindiancoastguard.cdac.in पर विजिट कर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से संगठन में असिस्‍टेंट कमांडेंट - जनरल ड्यूटी, कमर्शियल पायलट लाइसेंस (सीपीएल-एसएसए), टेक्निकल (इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल  इलेक्ट्रॉनिक्स) और लॉ के 01/2024 बैच के 71 पदों को भरा जाएगा।

इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्‍ट डेट 09 फरवरी, 2023 है।

 ऐसे करें आवेदन 1: भारतीय तटरक्षक की आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाएं।

 होमपेज पर उपलब्ध असिस्‍टेंट कमांडेंट पदों के लिंक पर क्लिक करें।

 अपना रजिस्‍ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें। जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करें और फीस का भुगतान करें।

 फाइनल सब्मिट कर दें और कन्फर्मेशन पेज की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें।