आपको बता दे की अमन इमेजिन मार्केटिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के सह-संस्थापक और सीएमओ हैं, जो लोकप्रिय ऑडियो उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड "boAt" के मालिक हैं
बिजनेस में इतनी असफलताओं का सामना करने के बाद भी अमन गुप्ता फिर भी नहीं रुके और आखरी मे एक ऐसा स्टार्ट-अप लेकर आए जो अब सबकी पहली पसंद बन गयी है
उनका ऑडियो इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड boAt बहुत कम समय में एक शीर्ष वैश्विक ब्रांड बन गया है
कंपनी ने आश्चर्यजनक वृद्धि दिखाई है और इसके साथ, यह अब इस विशेष उद्योग में बाजार हिस्सेदारी का 48% कवर करती है
उन्होंने वर्ष 2008 में प्रिया डागर के साथ शादी के बंधन में बंध गए। उनकी दो बेटियां हैं- अदा गुप्ता और मिराया
अमन गुप्ता के हार न मानने वाले रवैये और असफलताओं से मिली सीख ने उन्हें बाजार में जगह बनाने में मदद की है