CUET UG 2023, CUET PG 2023 List of Colleges/Universities: इस बार देश के 350 से ज्यादा विश्वविद्यालयों में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के  जरिए एडमिशन होंगे।

 पिछले साल के मुकाबले सीयूईटी को स्वीकार करने वाले विश्वविद्यालयों की संख्या दोगुनी हुई है। 

 पिछले साल के मुकाबले इस साल सीयूईटी में हिस्सा लेने वाले विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों की संख्या दोगुनी हुई है।

 अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) कोर्सेज में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों के सामने इस बार 350 से ज्यादा ऑप्शन होंगे।

पिछले साल अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए केवल 90 विश्वविद्यालयों ने सीयईटी यूजी पर भरोसा जताया था।

 इनमें छात्रों के एडमिशन 12वीं के अंकों के आधार नहीं बल्कि सीयूईटी यूजी एंट्रेंस एग्जाम के आधार हुए थे।

जबकि अन्य विश्वविद्यालय पिछले पैटर्न के हिसाब से यानी 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर ही एडमिशन ले रहे थे। इस बार इनकी संख्या बढ़कर लगभग 219 पहुंच गई हैं।

 इनमें 44 केंद्रीय विश्वविद्यालय शामिल हैं, जो सीयूईटी यूजी के माध्यम से यूजी कोर्स में एडमिशन ऑफर कर रही हैं।

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय और देश के कई अन्य  प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों ने सीयूईटी को स्वीकार किया है।

यूजी कोर्स की तरह पीजी कोर्स के लिए भी देश के विश्वविद्यायलों ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG) पर भरोसा जताया है।

 पिछली बार जहां कुल 66 विश्वविद्यालयों ने सीयूईटी पीजी में भाग लिया था, इस बार उनकी संख्या बढ़कर 142 पहुंच गई हैं।

 इनमें 38 केंद्रीय विश्वविद्यालय शामिल हैं, इससे छात्रों के सामने से ज्यादा से ज्यादा विश्वविद्यालयों के विकल्प होंगे और अपने मनपसंद कॉलेज में पढ़ाई करने की संभावनाएं बढ़ेंगी।