राजस्थान सामान्य ज्ञान  

चित्तौड़गढ़ दुर्ग

चित्तौड़गढ़ दुर्ग इस दुर्ग का निर्माण 7वीं शताब्दी में चित्रांगद मौर्य के द्वारा करवाया गया । चित्तौड़गढ़ दुर्ग राज्य का सबसे प्राचीनतम दुर्ग है । इस दुर्ग को चित्रकूट नामक पहाडी पर बनाया गया है ।

राजस्थान सामान्य ज्ञान  

चित्तौड़गढ़ दुर्ग

– चित्तौड़गढ़ दुर्ग में तीन साकै1303, 1534, 1567-68 में हुए हैं । – चित्तौड़गढ़ दुर्ग के प्रथम दरवाजे का नाम पाण्डुपोल, दूसरा द्वार भैरवपोल, तीसरा द्वार गणेशपोल चौथा द्वार लक्ष्मणपोल, पाँचवा द्वार जोड़न पोल, छठा द्वार त्रिपोलिया तथा सातवां द्वार रामपोल है ।

राजस्थान सामान्य ज्ञान  

चित्तौड़गढ़ दुर्ग

इस दुर्ग में विष्णु के वराह अवतार का कुम्भश्याम मंदिर है इसका निर्माण महाराणा कुम्भा ने किया है । चित्तौड़गढ़ दुर्ग मे विजय स्तम्भ, कुम्भ स्वामी मंदिर, कुम्भा के महल, श्रृंगार चंवरी का मंदिर, चार दिवारी सात द्वार का निर्माण महाराणा कुम्भा ने करवाया ।

राजस्थान सामान्य ज्ञान  

चित्तौड़गढ़ दुर्ग

   – इस दुर्ग में नौ खण्डों वाला विजय स्तम्भ है । इसकी ऊंचाई 12० फीट है। – विजय स्तम्भ का निर्माण महाराणा कुम्भा ने मालवा के सुल्तान महमूद खिलजी पर विजय के उपलक्ष्य मे करवाया । – इस स्तम्भ का वास्तुकार जैता था। – विजय स्तम्भ को हिन्दू देवी-देवताओं का अजायबघर कहा जाता है ।

राजस्थान सामान्य ज्ञान  

चित्तौड़गढ़ दुर्ग

  – यह दुर्ग सबसे बडा लिविंग फोर्ट है । – इस दुर्ग के प्रमुख मंदिर कुम्भ श्यामा, मीरां, श्रृंगार चंवरी, नीलकंठ व कालिका माता का है । – गुहिलों ने नागदा के विनाश के बाद इसे अपनी राजधानी भी बनाया था – इस दुर्ग में कृषि की जाती है । – यह राज्य का सबसे बडा दुर्ग है । – चित्तौड़गढ़ दुर्ग के उत्तरी दिशा में स्थित खिडकी को लाखोटा की बारी के नाम से जाना जाता है ।

राजस्थान सामान्य ज्ञान  

चित्तौड़गढ़ दुर्ग

– इस दुर्ग में लघु दुर्ग के रूप में नौ कोटा मकान या नवलखा भंडार बना है, जिसका निर्माण राणा बनवीर ने करवाया था । – चित्तौड़ दुर्ग में एक जल यंत्र (अरहट) स्थित है । – माना जाता है कि भीम ने महाभारत काल में अपने घुटने के बल से यहाँ पानी निकाला था

राजस्थान सामान्य ज्ञान  

राजस्थान जीके से जुड़े प्रश्नों का निशुल्क टेस्ट देने के लिए निचे दिया गया लिंक से APP डाउनलोड करे