REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा के लिए उपयोगी राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-1

Third Grade Exam 2022 Rajasthan Gk Practice Set-1

Third Grade Exam 2022 Rajasthan Gk Practice Set-1 

राजस्थान तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा 2022 (Third Grade Exam 2022) जनवरी माह में आयोजित  की जाएगी . इस बार Third Grade Exam 2022 में राजस्थान सामान्य ज्ञान का 70 प्रतिशत भाग राजस्थान के सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का होगा. ऐसे में हम राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के लिए अभ्यास सेट लेकर आये है इनके माध्यम से आप राजस्थान सामान्य ज्ञान के 70 प्रतिशत भाग को कवर कर सकेंगे.

Third Grade Exam 2022 Rajasthan Gk Practice Set-1  यहाँ पर आपको राजस्थान भूगोल के 25 उपयोगी प्रश्नों का सेट साझा कर रहे है  इन प्रश्नों के अधिक से अधिक अभ्यास से आप  Third Grade Exam 2022 में अच्छा स्कोर कर पाएंगे

Third Grade Exam 2022 Rajasthan Gk Practice Set-1

Third Grade Exam 2022 Rajasthan Gk Practice Set-1
1/25 भाखड़ा नहर परियोजना के बारे में कौनसा कथन सत्य है ?

1. यह पंजाब-हरियाणा और राजस्थान की संयुक्त परियोजना है।

2.इससे हनुमानगढ़ जिले में सिंचाई सुविधा प्राप्त होती है।

3. राजस्थान का हिस्सा 17.22 प्रतिशत है।

4. यह 2.3 लाख हैक्टेयर कृषिगत भूमि को सिंचित करती है।(a) 1,2 और 3(b) 2 और 3(c) 1,2 और 4(d) 2, 3 और 42/25 2. सुमेलित कीजिए -खान एवं खनिज

(a) डेगाना-1.टंगस्टन

(b) मांडो-की-पोल 2.फ्लोर्सपार

(c) झामर कोटड़ा 3.रॉकफास्फेट

(d) गोठ – मांगलोद- 4.जिप्समa) 2, 1,3,4b) 1,2,3,4c) 4, 2, 3,1d) 1, 2, 4,33/25 3. कौनसा कथन सत्य है

कथन A-सांभर राजस्थान की सबसे बड़ीखारे पानी की झील है।

कथन R-सांभर झील 74°से 75° पूर्वी देशांतरों में स्थित है। सही कूट है(a) केवल R सत्य है।(b) A और R दोनों सत्य हैं।(c) A और दोनो सत्य नहीं है।(d) केवल A सत्य है।


4/25 4. कौन सा राजस्थान का सबसे बड़ा तापीय विद्युत ग्रह है?(a) बरसिंहसर थर्मल(b) गिराल थर्मल(c) सूरतगढ़ थर्मल(d) कोटा थर्मल5/25 5. कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है(a) DB’w जलवायु प्रदेश- उत्तरी राजस्थान(b) CA’w जलवायु प्रदेश -दक्षिण -पूर्वी राजस्थान(c) EA’d जलवायु प्रदेश-पूर्वी राजस्थान(d) DA’w जलवायु प्रदेश – मध्य राजस्थान6/25 6. कौनसा असत्य है-(a) यांत्रिक कृषि गंगानगर जिले में प्रचलित है।(b) आर्द दक्षिण-पूर्वी मैदान सोयाबीन की खेती के लिये उपयुक्त है।(c) सूरतगढ़ कृषि फार्म की स्थापना रूस की सहायता से की गई है।(d) माही – कंचन राजस्थान में चावल की उच्च उत्पादकता देने वाली फसल है।


7/25 सुमेलित कीजिए जिला स्थिति –

(a) बांसवाड़ा- 1.30°12’उत्तर

(b) जैसलमेर -2.69°30’पूर्व

(c) धौलपुर – 3.23°3’उत्तर

(d) गंगानगर -4.78°17′ पूर्व(a) 3,2,1,4(b) 3,2,4,1(c) 2,3,4,1(d) 1,2,4,38/25 8. निम्नलिखित युग्मों में से कौनसा युग्म (पुरास्थल संबंधित जिला)सुमेलित नहीं हैं?(a) जोधपुरा-जयपुर(b) सुनारी-झुंझुनूं(c) गिलूण्ड-राजसमन्द(d) ओझियाना-चित्तौड़गढ़9/25 जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान में 0 से 6 आयु वर्ग में न्यूनतम लिंगानुपात किस जिले में था?(a) गंगानगर(b) झुंझुनूं(c) धौलपुर(d) दौसा


10/25 10. राजस्थान में प्रि-कैम्ब्रियन चट्टानों का आधारभूत वर्णन किसके द्वारा किया गया है(a) एम.एस.खुराना(b) ला टोचे(c) ए. एम. हेरोन(d) सी.ए. हैकेट11/25 11. निम्न में से कौनसा असुमेलित है। जिला वन्य जीव शुभंकर(a) जोधपुर – डेमोसिलक्रेन (कुरजां)(b) जैसलमेर – क्रायोटिश नाइग्रीसेप्स  (गोडावण)(c) झालावाड़ – अलेक्जेण्ड्यिा पेराकीट (गगरोनी तोता)(d) सभी सही है12/25 12 करोली का वन्य जीव शुभंकर है-(a) खरगौश(b) मगरमच्छ(c) राजहंस(d) घड़ियाल


13/25 13. निम्न में से कौनसा असमेलित है ? संरक्षित क्षेत्र जिला(a) रणखार- जालौर(b) उम्मेदगंज- कोटा(c) शाकम्भरी – जयपुर(d) गोगेलाव नागौर14/25 14. निम्न में से किस जिले में वन्यजीव अभयारण्य नहीं है?(a) भरतपुर(b) अजमेर(c) करौली(d) दौसा15/25 15. रामगढ़ विषधारीटाईगर परियोजना निम्न में से किस जिले में विस्तृत है

1.कोटा

2.बूंदी

3.भीलवाड़ा

4.चित्तौड़(a) केवल 1(b) केवल 1,2(c) केवल 1,2,3(d) केवल 1, 2,4


16/25 16. राजस्थान में वन्य संरक्षण अधिनियम किस वर्ष लागू हुआ?(a) सितम्बर, 1972(b) 18 फरवरी, 2010(c) 1 सितम्बर, 1973(d) 1 अप्रैल, 197317/25 17. परिवर्तित क्षेत्र विकास उपागम कार्यक्रम किस वर्ष प्रारम्भ किया गया-(a) 1980-81(b) 1978-79(c) 1972-73(d) 1970-7118/25 18. जिप्सीफेरस मिट्टी राजस्थान के किस जिले में मिलती है(a) डूंगरपुर(b) बीकानेर(c) करौली(d) कोटा


19/25 19. राजस्थान के किन जिलों में स्वाल व पीली मृदा पाई जाती है -(a) सवाई माधोपुर – सिरोही- भीलवाड़ा-अजमेर(b) अजमेर – सिरोही – डूंगरपुर – बाँसवाड़ा(c) सवाई माधोपुर – कोटा – बूंदी – भीलवाड़ा(d) सिरोही -अजमेर – टोंक – जयपुर20/25 20. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार राजस्थान का कौन सा क्षेत्र ‘Aw’ प्रकार की जलवायु का अनुभव करता है?(a) सबसे दक्षिणी क्षेत्र(b) उत्तर – पूर्वी क्षेत्र(c) पश्चिमी क्षेत्र(d) सबसे उत्तरी क्षेत्र21/25 21. बनास बेसिन राजस्थान के किस भौगोलिक विभाजन का हिस्सा है-(a) पश्चिमी रेतीले मैदान(b) अरावली पर्वतमाला और पहाड़ी क्षेत्र(c) पूर्वी मैदान(d) हाड़ौती पठार


22/25 22. राजस्थान में टंगस्टन कहाँ पाया जाता है -(a) चित्तौड़गढ़(b) टोंक(c) अलवर(d) नागौर23/25 23. जाखम बांघराजस्थान के किस जिले में स्थित है?(a) राजसमंद(b) झुंझुनूं(c) प्रतापगढ़(d) दौसा24/25 24. निम्नलिखित में किस स्थान पर राजस्थान का सबसे बड़ा थर्मल पावर स्टेशन है?(a) छबड़ा(b) सूरतगढ़(c) कोटा(d) कालीसिंध


25/25 25. ‘मगरा क्षेत्र विकास कार्यक्रम राजस्थान में कब प्रारम्भ किया गया था?(a) 2001-02(b) 2004-05(c) 2005-06(d) 2010-11 Result:

अगर हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते है है तो क्लिक करे-    CLICK HERE

सेकंड ग्रेड मनोविज्ञान के प्रश्नों का टेस्ट देने के लिए क्लिक करे- CLICK HERE

1 thought on “REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा के लिए उपयोगी राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-1”

Leave a Comment