RPSC Second Grade First Paper Practice Set-11, RPSC First Grade Exam 2022, FREE Test Series Second Grade Paper, Rajasthan first Grade Exam 2022
RPSC Second Grade First Paper Practice Set-11 आरपीएससी द्वितीय श्रेणी प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन दिसम्बर माह में किया जायेगा, Second Grade Exam 2022 के लिए हम आपके लिए निशुल्क टेस्ट सीरिज लेकर आये है जिसमे RPSC Second Grade Exam 2022 में First Paper में पूछे जीने वाले उपयोगी प्रश्नो का समावेश किया गया है. यह टेस्ट आपके लिए पाठ्यक्रम पर आधारित बनाया गया है. इसमें राजस्थान कला एवं संस्कृति, इतिहास, भूगोल, राजनीती विज्ञान एवं मनोविज्ञान के कुल 30 प्रश्नों का चयन किया गया है. RPSC Second Grade First Paper Practice Set-11
1. | Total Questions | 30 |
2. | Total Marks | 30 |
3. | Total Time | 20 Min. |
4. | Negetive Mrking | 0 |
5. | Click on start button for start ke test |
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करे
RPSC Second Grade First Paper Practice Set-11 टेस्ट सीरिज के बारे में अगर आपके कोई सुझाव हों तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं यदि कोई प्रश्न का उत्तर गलत हो तो अभी आप कमेंट बॉक्स में हमें इसके बारे में अवगत करवा सकते हैं
धन्यवाद
Second Grade Practice Set-7 | CLICK HERE FOR TEST |
PSYCHOLOGY QUESTIONS | CLICK HERE FOR TEST |
REET RAJASTHAN GK Practice Set | CLICK HERE FOR TEST |
INDIAN GK QUESTIONS | CLICK HERE FOR TEST |
जीन पियाजे के उपयोगी प्रश्न | CLICK HERE FOR TEST |
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े | Join Telegram Group |
आप अपनी रैंक यहाँ पर पता कर सकते हैं
User Name | Score |
---|---|
Dinesh Garasiya | 60% |
Hhh | 43.33% |
Vijant | 63.33% |
किस प्रसिद्ध दुर्ग की सुदृढ़ नैसर्गिक सुरक्षा-व्यवस्था से प्रभावित होकर अबुल फजल ने लिखा कि “अन्य सब दुर्ग नग्न हैं, जबकि यह दुर्ग बख्तरबंद है” ?
(a) रणथम्भौर
(b) चित्तौड़
(c) मेहरानगढ़
(d) आमेर
Answer- 1
हम्मीर रासो के अनुसार रणथम्भौर किले का प्रारंभिक नाम क्या था –
(a) रणस्तम्भपुर
(b) रणदेवपुर
(c) रणथनपुर
(d) रणथम्बपुरा
Answer-1
भटनेर दुर्ग के निर्माणकर्ता कौन थे ?
(a) राजा हनू
(b) राजा मान
(c) राजा भूपत
(d) राजा भट्टाचार्य
Answer-3
झालीबाब बावड़ी और मामादेव का कुण्ड निम्न में से किस दुर्ग में स्थित है –
(a) चित्तौड़गढ़
(b) गागरोणगढ़
(c) कुम्भलगढ़
(d) तारागढ़
Answer-3
वह किला जिसकी आजादी व अस्मिता की रक्षा के लिए वहाँ के ठाकुरों ने गोला-बारूद खत्म होने पर दुश्मनों पर चाँदी के गोले दागे –
(a) केसरोली का किला, केसरोली
(b) चुरू का किला, चुरू
(c) लोहागढ़ किला, भरतपुर
(d) जूनागढ़ किला, बीकानेर
Answer-2
राजस्थान के किस किले में इस्लामी संत मलिक शाह का मकबरा स्थित है
(a) रणथम्भौर के किले में
(b) जालौर के किले में –
(c) चित्तौड़गढ़ के किले में
(d) तारागढ़ में
Answer-2
निम्न में से कौन-सा किला गढ़ बीठली के नाम से भी जाना जाता है ?
(a) लोहागढ़, भरतपुर
(b) तारागढ़, बूँदी
(c) तारागढ़, अजमेर
(d) मेहरानगढ़, जोधपुर
Answer-3
घूंघट, गूगड़ी, बांदरा, इमली’ क्या है ?
(a) तारागढ़ अजमेर की प्राचीर की विशाल बुर्जों का नाम
(b) मारवाड़ की लोक परम्परा में जातियों के गोत्रों के नाम
(c) मेवाड़ आंचलिक में स्त्रियों के पहनावे के नाम
(d) राजस्थानी खानपान की विधियों के नाम
Answer-1
” ये महल मानव नहीं, प्रेतों द्वारा बनाए गए लगते हैं।” ये कथन रुडयार्ड किपलिंग द्वारा किस दुर्ग महल के बारे में कहा गया है ?
(a) तारागढ़, अजमेर
(b) बूँदी दुर्ग
(c) जूनागढ़, बीकानेर
(d) लोहागढ़, भरतपुर
Answer-2
कोशवर्द्धन किले का प्रचलित नाम है ?
(a) भटनेर का किला
(b) विजय मन्दिर कला
(c) शाहबाद का किला
(d) शेरगढ़ का किला
Answer-4
निम्न में से किसने सिवाणा के किले का निर्माण करवाया था ?
(a) वीरनारायण
(b) धारावर्ष
(c) सातलदेव
(d) अखैराज
Answer-1
निम्नलिखित में से किस जिले में भीमलाट विजय स्तंभ स्थित है –
(a) भीलवाड़ा
(b) भरतपुर
(c) बूँदी
(d) बीकानेर
Answer-2
‘गुब्बारा’, ‘नुसरत’, ‘नागपली’, ‘गजक’ नाम है-
(a) मेवाड़ में प्रचलित राजस्व वसूली करों के नाम
(b) मेवाड़ में प्रचलित क्षेत्रीय मिठाईयों के नाम
(c) जोधपुर दुर्ग की तोपों के नाम
(d) मारवाड़ ठिकानों के वस्त्रों के नाम
Answer-3
चित्तौड़गढ़ दुर्ग में स्थित कीर्ति स्तम्भ को माना जाता है ?
(a) स्तम्भों का स्मारक
(b) आदिनाथ का स्मारक
(c) हिन्दुओं का स्मारक
(d) प्रशस्तियों का स्मारक
Answer-2
शिला देवी का मंदिर निम्नलिखित में से किस किले में अवस्थित है ?
(a) अचलगढ़
(b) कुम्भलगढ़
(c) आमेर
(d) मेहरानगढ़
Answer-3
बसंती नामक किले का निर्माण करवाया था –
(a) राणा प्रताप ने
(b) राणा कुम्भा ने
(c) महारावल तेजसिंह ने
(d) बीसलदेव ने
Answer-2
राजस्थान का वेल्लौर कौनसा दुर्ग कहलाता है ?
(a) कोशवर्द्धन
(b) बसन्तगढ़
(c) भैसरोड़गढ़
(d) त्रिभुवनगढ़
Answer-3
RPSC Second Grade First Paper Practice Set-11 के बारे में कमेंट करके जरुर बताये की आपको यह टेस्ट सीरिज कैसी लगी और आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो भी कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं.
Follow Us On Facebook Page- Click Here
Q.no.4(b) or Q.no.8(a) right h sir ji