RPSC Second Grade Exam 2022 Psychology Questions-4

RPSC Second Grade Exam Psychology Importnat Questions -4 मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न द्वितीय श्रेणी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए

RPSC Second Grade Exam Psychology Importnat Questions -4   द्वितीय श्रेणी परीक्षा के लिए मनोविज्ञान के बेहद शानदार प्रश्न जो की आपके लिए Second Grade परीक्षा में 20 अंको के मनोविज्ञान के लिए पूछे जा सकते हैं जरुर पढ़े

RPSC Second Grade Exam Psychology Importnat Questions -4
1/15शिक्षक के लिए मनोविज्ञान का ज्ञान जिस हेतु आवश्यक है

(a) छात्रों की कठिनाईयाँ समझना

(b) कक्षा पर नियंत्रण स्थापित करना

(c) छात्र व्यवहार में अपेक्षित परिवर्तन

(d) उपर्युक्त सभी कार्य करना(d) उपर्युक्त सभी कार्य करना2/15प्राचीन दण्ड व्यवस्था को बदलने का कार्य किसने किया ?शिक्षा मनोविज्ञान ने


3/15वर्तमान समय में मनोविज्ञान हैव्यवहार का विज्ञान4/15निम्न में से कौन-सा कथन शिक्षा मनोविज्ञान के अर्थ को सबसे अधिक सही ढंग से प्रकट करता है ?

(a) यह व्यक्ति के मन के अध्ययन का विज्ञान है।

(b) यह व्यक्ति के अनुभवों का विज्ञान है।

(c) इसका संबंध केवल व्यक्ति की सामाजिक प्रक्रियाओं से है।

(d) यह शिक्षा को मनोवैज्ञानिक आधार प्रदान करता है।यह शिक्षा को मनोवैज्ञानिक आधार प्रदान करता है।


5/15मुझे एक दर्जन स्वस्थ बच्चे दो, मैं उन्हें डाक्टर, जज, भिखारी तथा चोर भी बना सकता हूँ-यह टिप्पणी किसने की है(a) जे.बी वाटसन6/15शिक्षा का मूल उद्देश्य है

(a) मानसिक विकास

(b) शारीरिक विकास

(c) बौद्धिक विकास

(d) सर्वांगीण विकास(d) सर्वांगीण विकास


7/15निम्न में से कौन सा क्षेत्र मनोविज्ञान के अन्तर्गत नहीं आता है ? (a) प्रयोगिक मनोविज्ञान (b) वैयक्तिक मनोविज्ञान (c) असामान्य मनोविज्ञान (d) औद्योगिक मनोविज्ञान(b) वैयक्तिक मनोविज्ञान8/15शिक्षा – मनोविज्ञान की प्रकृति है—

(a) शैक्षिक

(b) वैज्ञानिक

(c) मनोवैज्ञानिक

(d) अशैक्षिक(b) वैज्ञानिक


9/15प्रथम मनोवैज्ञानिक प्रयोगशाला स्थापित की गई

(a) मैक्डूगल के द्वारा

(b) वाटसन के द्वारा

(c) विलियम वुन्ट के द्वारा

(d) फ्रायड के द्वारा(c) विलियम वुन्ट के द्वारा10/15शिक्षा मनोविज्ञान सम्बन्धित है—

(a) अधिगम कर्त्ता से

(b) अधिगम प्रक्रिया से

(c) अधिगम स्थितियों से

(d) उपरोक्त सभी(d) उपरोक्त सभी


11/15कौनसा शिक्षा मनोविज्ञान का क्षेत्र नहीं है ?

(a) व्यक्तिगत समानतायें

(b) मूल्यांकन

(c) पाठ्यक्रम का निर्माण

(d) अधिगम(a) व्यक्तिगत समानतायें12/15’शिक्षा मनोविज्ञान, शिक्षकों की तैयारी की आधारशिला है’ किसने कहा

(a) स्किनर

(b) फ्रोबेल

(c) थॉर्नडाइक

(d) जॉन डीवी(a) स्किनर


13/15शिक्षा मनोविज्ञान की प्रकृति वैज्ञानिक है, क्योंकि

(a) यह केवल विज्ञान का अध्ययन करता है।

(b) शिक्षा मनोविज्ञान में केवल सूचनाओं के आधार पर सिद्धान्तों का निर्माण किया जाता है।

(c) शैक्षिक वातावरण में अधिगमकर्त्ता के व्यवहार का वैज्ञानिक विधियों के माध्यम से अध्ययन किया जाता है।

(d) इसमें केवल विद्यार्थियों के व्यवहार का अध्ययन किया जाता है।(c) शैक्षिक वातावरण में अधिगमकर्त्ता के व्यवहार का वैज्ञानिक विधियों के माध्यम से अध्ययन किया जाता है।14/15निम्न में से कौन सा शिक्षा मनोविज्ञान का कार्य नहीं है?

(a) अधिगमकर्ता को जानना ।

(b) विषयवस्तु का चयन एवं संगठन करना।

(c) सीखने की प्रविधियों के लिए सलाह देना ।

(d) असामान्य मनोविज्ञान वाले व्यक्तियों को समझना ।(d) असामान्य मनोविज्ञान वाले व्यक्तियों को समझना ।


15/15निम्नांकित में से कौन सी शिक्षा मनोविज्ञान का एक कार्य नहीं है?

(a) अनुशासन बनाये रखने में सहयोग

(b) कक्षा-कक्ष की समस्याओं का समाधान

(c) आकलन एवं मूल्यांकन में सहयोग

(d) कोई भी विकल्प सही नहीं है।(d) कोई भी विकल्प सही नहीं है।

REET Mains Exam Practice Set 17 Nov.

द्वितीय श्रेणी परीक्षा 2022 के लिए राजस्थान इतिहास गुर्जर प्रतिहार वंश के महत्वपूर्ण प्रश्न

RPSC Second Grade Exam जीन पियाजे से सम्बंधित प्रश्न

Third Grade Exam सूचना तकनिकी के उपयोगी प्रश्न रीट में चयन हेतु उपयोगी

Telegram Group Se Judne ke liye click Kare— Click Here

RPSC Second Grade Exam Psychology Importnat Questions -4

Leave a Comment