REET Third Grade Psychology MCQ-4 Free MCQ For REET 2023 Both Level
REET Third Grade Psychology MCQ-4
यहां पर आपको रीट 2023 के संपूर्ण टॉपिक वाइज टेस्ट निशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी बेहतर कर सकेंगे तथा REET 2023 के लिए निशुल्क अभ्यास के माध्यम से अपनी जानकारी बढ़ा सकेंगे, यहां पर हम आपको वृद्धि एवं विकास की संकल्पना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं जो कि पाठ्यक्रम पर आधारित हैं तथा पाठ्य पुस्तकों से ही लिए गए हैं यदि आपको इन प्रश्नों में किसी भी प्रकार की कमी नजर आती है तो आप हमें कमेंट कर इनके बारे में बता सकते हैं तथा आपके सुझाव दे सकते हैं कि किस प्रकार से इन प्रश्नों को और अधिक उपयोगी बनाया जा सकता है
REET Third Grade Psychology MCQ-4
- निम्नाकिंत विकल्प में से चिंतन की इकाई कौनसी नहीं है
(1) सम्प्रत्यय
(2) भाषा
(3) सृजनशीलता
(4) प्रतिमाएँ
Answer-3
- चिंतन के दो मौलिक रूप अवलोकन तथा पर्यालोचन का वर्णन किसने किया है ?
(1) अरस्तू ने
(2) मैक्स वर्दीमर ने
(3) स्किनर ने
(4) वाटसन ने
Answer-1
- चिंतन का वह कौनसा सिद्धांत है जिसका मानना है कि चिंतन का आधार केन्द्रिय तंत्रिका तंत्र है –
(1) केन्द्रीय सिद्धांत
(2) परिधीय सिद्धांत
(3) समावेशीय सिद्धांत
(4) उपरोक्त सभी
Answer-1
चिंतन का वह कौनसा सिद्धांत है जिसका मानना है कि चिंतन प्रक्रिया में मानसिक और शारीरिक दोनों प्रक्रियाओं को शामिल किया जाता है
(1) केन्द्रीय सिद्धांत
(2) परिधीय सिद्धांत
(3) समावेशीय सिद्धांत
(4) उपरोक्त सभी
Answer-4
- राम एक दस वर्षीय बालक है, जो निश्चित तथ्यों के आधार पर निश्चित निष्कर्ष तक पहुँच जाता है। राम किस चिंतन का प्रयोग कर रहा है?
(1) यथार्थवादी चिंतन
(2) अभिसारी चिंतन
(3) आलोचनात्मक चिंतन
(4) सृजनात्मक चिंतन
Answer-1
- जब कोई बालक दिये गये तथ्यों के गुण दोष तथा सही व गलत होने का पता लगाता है। तो किस चिंतन को काम में ले रहा है ?
(1) यथार्थवादी चिंतन
(2) अभिसारी चिंतन
(3) आलोचनात्मक चिंतन
(4) सृजनात्मक चिंतन
Answer-3
7.महेश रीट परीक्षा में उत्तीर्ण होकर के अध्यापक पद को प्राप्त करना चाहता है। अतः महेश ने अपना सम्पूर्ण ध्यान रीट परीक्षा पर केन्द्रित किया तथा रीट के संबंध में ही गहन और जटिल चिंतन को काम में लिया। यह प्रक्रिया कौनसी है
(1) तार्किक चिंतन
(2) अभिसारी चिंतन
(3) आलोचनात्मक चिंतन
(4) सृजनात्मक चिंतन
Answer-1
- प्रकाश दस वर्षीय बालक है जो लॉक डाउन में घर की टूटी-फूटी और पुरानी वस्तुओं से नई वस्तुओं का निर्माण कर रहा है। प्रकाश किस चिंतन को काम में ले रहा है ?
(1) यथार्थवादी चिंतन
(2) अभिसारी चिंतन
(3) आलोचनात्मक चिंतन
(4) अपसारी चिंतन
REET Third Grade Psychology MCQ-4
Answer-4
- ADHD है
(1) वाणी विकृति
(2) अवधान विकृति
(3) भाषा विकृति
(4) सम्प्रेषण विकृति
Answer-2
- “वुलिमिया’ है
(1) भोजन ग्रहण विकृति
(2) अवधान विकृति
(3) पठ्न विकृति
(4) गणन विकृति
Answer-1
- “डिस्लेक्सिया’ संबंधित है
(1) मानसिक विकास से
(2) पढ्न विकार से
(3) व्यवहारगत विकास से
(4) गणितीय विकार से
Answer-2
- निम्न में से कौनसी डिस्लेक्सिया की विशेषता नहीं है
(1) वाचन, परिशुद्धता, गति तथा बोध की समस्याएँ।
(2) सीधे या उल्टे हाथ के प्रयोग के संबध में निश्चय।
(3) लिखने की धीमी गति।
(4) छपे हुये प्रश्नों को सीखने और याद करने में कठिनाइयाँ
Answer-2
- 4/10 परीक्षण को किस काम में लिया जाता है ?
(1) डिस्लेक्सिया
(2) डिस्केकलिया
(3) डिस्रोफिया
(4) डिस्प्रेक्सिया
Answer-1
- हकलाने का मूल कारण क्या है?
(1) डिस्लैक्सिया
(2) डिस्केकुलिया
(3) डिस्प्रेफिया
(4) संवेगों का तीव्र प्रवाह
Answer-4
- हकलाने की समस्या से निपटा जा सकता है
(1) डिस्लेक्सिया
(2) प्रवद्धित वाक्
(3) डिस्प्रेफिया
(4) डिस्प्रेक्सिया
Answer-2
- मस्तिष्क में चोट, क्षति और नुकसान का परिणाम किसे माना जाता है
(1) डिस्लैक्सिया
(2) डिस्केकुलिया
(3) डिस्फेजिया
(4) डिस्प्रेक्सिया
Answer-3
- वह आहार विकार जो किशोरावस्था में लड़कों की तुलना में लड़कियों में अधिक पाया जाता है, जहां लड़कियाँ अपने को सुंदर व स्वस्थ रखने के लिए कम खाना खाना शुरू कर देती है, वह है
(1) डिस्लेक्सिया
(2) डिस्केकुलिया
(3) डिस्प्रेफिया
(4) एनोरेक्सिया नर्वोसा
Answer-4
- कुछ बच्चों को रात में नींद में चलने की आदत होती, कहलाती है –
(1) सोमनेमबुलिस्म
(2) प्रोजेरियम
(3) इन्सोनिमा
(4) बक्सिज्म
Answer-1
- कम आयु में वृद्धावस्था जैसे लक्षण दिखाई देना क्या है –
(1) सोमनेमबुलिस्म
(2) प्रोजेरियम
(3) इन्सोनिमा
(4) अक्सिज्म
Answer-2
- कुछ बच्चे रात को नींद में दाँत पीसते है, कहलाता है –
(1) सोमनेमबुलिस्म
(2) प्रोजेरियम
(3) इन्सोनिमा
(4) बक्सिज्म
Answer-4
- REET Mains Exam 2023 राजस्थान सामान्य ज्ञान टेस्ट 11 नवम्बर
- REET Mains Exam 2023 राजस्थान सामान्य ज्ञान टेस्ट 10 नवम्बर
- REET Mains Psychology Test Free MCQ For REET 2022 Both Level
- Third Grade Exam 2022 राजस्थान का एकीकरण
- REET Mains Exam 2023 राजस्थान सामान्य ज्ञान टेस्ट 1 नवम्बर
Thanks mam
Questions level is good