REET 2022: SST Test-2 NCERT पर आधारित टेस्ट रीट 2022 के लिए उपयोगी सिलेक्शन वाले प्रश्न
REET 2022: SST Test-2
जैसा कि आप सभी जानते हैं राजस्थान शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा (REET) एवं द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं NCERT की पाठ्य पुस्तकों का अहम योगदान है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार भी इन्हीं पुस्तकों में से प्रश्न पत्र का निर्माण किया जाएगा । हम आपके लिए NCERT की पुस्तकों में से बनाए गए प्रश्न लेकर आए हैं जिनके अभ्यास से आप अपनी तैयारी अच्छी कर पाएंगे ।
यह REET 2022: SST Test-2 NCERT की पुस्तकों से बनाए गए प्रश्न हैं तथा राजस्थान के शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा चाहे REET हो या Second Grade अध्यापक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा दोनों के लिए यह प्रश्न उपयोगी साबित होंगे ।
- REET 2022: SST Test-2 इस टेस्ट में 1 अंक का नकारात्मक अंकन है
- सभी प्रश्न उपयोगी है अतः सभी प्रश्नों को जरूर हल करे
- यदि आप प्रतिदिन टेस्ट देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बैल आइकन को चालू कर ले ताकि जैसे ही नया टेस्ट अपलोड हो आपको तुरंत उसकी जानकारी प्राप्त हो जाए
REET 2022: SST Test-2
1/30 राजसमन्द जिले में स्थित मौलेला गाँव किस लोक कला के लिए विख्यात है?(1) काष्ठ कला(2) वस्त्र छपाई(3) हस्तनिर्मित कागज(4) मृणमय मूर्तिकला2/30 ‘राजस्थान पर्यटन विकास निगम (R.T.D.C.) की स्थापना कौनसे सन में की गयी?(1) 1977(2) 1979(3) 1976(4) 19823/30 निम्न में से कौनसा चाँदी उत्पादक क्षेत्र है?(1) जावर(2) चौथ का बरवाड़ा(3) खो-दरीबा(4) वाल्दा
4/30 भारत में लोह-इस्पात कारखानों के निम्नलिखित समूहों में से किसकी स्थापना स्वतंत्रता के बाद की गई?(1) बोकारो – जमशेदपुर(2) भिलाई – राउरकेला(3) विश्वेश्वरैया-दुर्गापुर(4) जमशेदपुर – भिलाई5/30 निम्न में से कौन सा चम्बल बहुउद्देशीय परियोजना के अन्तर्गत नहीं बना है?(1) राणा प्रताप सागर बाँध(2) पोंग बाँध(3) जवाहर सागर बाँध(4) गाँधी सागर बाँध6/30 निम्न में से कौनसी अनुसूची का जोड़ा बेमेल है(1) 9 वीं अनुसूची – प्रथम संशोधन(2) 10 वीं-52 वाँ संशोधन(3) 11 वीं-73 वाँ संशोधन(4) 8 वीं अनुसूची – 71 वाँ संशोधन
7/30 निम्न में से किस शब्द का प्रयोग संविधान में नहीं हुआ-(1) समाजवाद(2) निःशुल्क विधिक सहायता(3) फेडरल(4) युनियन8/30 निम्न में से संविधान का कोनसा स्त्रोत ब्रिटेन नहीं है-(1) वेस्ट मिंस्टर(2) संसदीय विशेषाधिकार(3) नीति निदेशक तत्व(4) साधारण मत पद्धति9/30 निम्न में से क्या वाद योग्य नहीं है और न्यायिक पुनर्विलोकन से बाहर है(1) 9वीं अनुसूची(2) नीति निदेशक तत्व(3) मंत्री परिषद द्वारा दिया गया राष्ट्रपति को परामर्श(4) उपर्युक्त सभी
10/30 निम्न में से कोनसा भाग बेमेल है(1) भाग 9-18 अनुच्छेद(2) भाग 9 ए-18 अनुच्छेद(3) भाग 9 बी-13 अनुच्छेद(4) भाग 20-1 अनुच्छेद11/30 निम्न में से वह कौनसा आपात काल है, जो एक भी बार नहीं लगा-(1) अनुच्छेद – 352(2) अनुच्छेद – 356(3) अनुच्छेद – 360(4) इनमें से कोई भी नहीं12/30 निम्न में से कौन विधान मंडल का कार्य नहीं करता-(1) संसद(2) राज्य विधान मंडल(3) ग्राम सभा(4) ग्राम पंचायत
13/30 निम्न में कौनसा प्रावधान मूल कर्तव्यों के बारे में असत्य है -(1) मूल संविधान में 10 कर्तव्य(2) वर्तमान में 11 कर्तव्य(3) प्रधानमंत्री इंदिरा जी के समय प्रावधान(4) अनुच्छेद – 51ए में निहीत14/30 निम्न में से कौनसी संविधानेत्तर संस्था है(1) निर्वाचन आयोग(2) राज्य निवचिन आयोग(3) राज्य वित्त आयोग(4) नीति आयोग15/30 निम्न में से कौनसा मूल अधिकार सिर्फ नागरिकों के लिए है -(1) प्रथम(2) द्वितीय(3) चतुर्थ(4) पंचम
16/30 कथन (A): तिथि निधटिक रेखा पर ग्रीन विच से 12 घन्टे का अन्तर है। कारण (R): तिथि निर्धाटक रेखा 180° डिग्री देशान्तट पर स्थित है।(1) (A), (R) दोनों सत्य है तथा (R), (R) की व्याख्या करता है(2) (A), (R) दोनों सत्य है परन्तु (R), (A) की व्याख्या नहीं करता है(3) (A) सत्य है, परन्तु (R) असत्य है(4) (R) सत्य है, परन्तु (A) असत्य है17/30 शीतोष्ण चक्रवातों की उत्पत्ति सम्बन्धी ध्रुवीय वाताग्र सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया?(1) फिटजटॉय(2) टाल्फ एबरक्रोम्बी(3) बर्कनीज(4) शा एवं लैम्पर्ट18/30 रिक्टर पैमाना भूकम्प की तीव्रता को मापने का सबसे सामान्य पेमाना है। इसमें प्रत्येक बिंदु किसका प्रतिनिधित्व करता है?(1) मापे गए विस्तार में आठ गुणा बढ़ोत्तरी(2) मापे गए विस्तार में दस गुणा बढ़ोत्तरी(3) मापे गए विस्तार में बारह गुणा बढ़ोत्तरी(4) मापे गए विस्तार में चौदह गुणा बढ़ोत्तरी
19/30 विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है?(1) 15 मई को(3) 4 अगस्त को(2) 15 जून को(4) 5 जून को20/30 निम्नांकित में से कौन-सा कथन असत्य है?(1) मकालू और मनासलू पर्वत चोटियां हिमाद्री की हैं।(2) शिवालिक के दक्षिणावर्ती क्षेत्र को तराई के नाम से पुकारा जाता है।(3) सिन्धु नदी के गार्ज से ब्रह्मपुत्र नदी के गार्ज तक हिमालय की लम्बाई लगभग 2,400 किमी है।(4) मालाबार तट गुजरात और गोवा के बीच विस्तृत है।21/30 कोपेन द्वारा जलवायु के वर्गीकरण में मध्य गंगा की घाटी की जलवायु दशाई गई है(1) AW द्वारा(2) Amw द्वारा(3) cwg द्वारा(4) BShw द्वारा
22/30 वन रिपोर्ट 2021 के अनुसार देश में कुल वन व वृक्षावटण क्षेत्र में 2019 की तुलना में कितने वर्ग किमी. की वृद्धि हुई है?(1) 7995 वर्ग किमी.(2) 2261 वर्ग किमी.(3) 5557 वर्ग किमी.(4) 6999 वर्ग किमी.23/30 बनास मैदान के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए एवं दिए गए कूटों के आधार पर सही उत्तर का चयन कीजिए? (A) यह मैदान कृषि के लिए अनुपयुक्त है। (B) इसकी औसत समुद्र तल से ऊँचाई 150-300 मीटर (C) जलोढ़ मृदा का जमाव पाया जाता है। (D) इसका ढ़ाल पश्चिम की ओर है।(1) A, B एवं C(2) B एवं C(3) केवल C(4) B,C एवं D
24/30 निम्न में से कौनसा जोड़ा सही सुमेलित है? कृषि जलवायु प्रदेश जिले(1) IIA——- कोटा(2) IIIA——- दौसा(3) IVA——- करोली(4) IA——- गंगानगर25/30 R-37 नामांकित क्षेत्र सूचित करता है -(1) एक अन्नागार क्षेत्र(2) एक कब्रिस्तान क्षेत्र(3) एक बंदरगाह क्षेत्र(4) एक मंदिर क्षेत्र26/30 रत्तिका और गुंजा का उल्लेख हुआ है(1) तोल की इकाई(2) माप की इकाई(3) मुद्रा(4) अस्त्र
27/30 चन्द्रगुप्त मौर्य तथा घनानंद युद्ध में धनानंद का सेनापति था(1) शकटाल(2) राधागुप्त(3) सुबंधु(4) भद्रशाल28/30 चन्द्रगुप्त मौर्य तथा घनानंद युद्ध में धनानंद का प्रधानमंत्री कौन था?(1) शकटाल(2) राधागुप्त(3) सुबंधु(4) भद्रशाल29/30 किस गुप्तकालीन शासक के समय भारत में हूण-आक्रमण हुए थे-(1) चन्द्रगुप्त -1(2) चन्द्रगुप्त -2(3) कुमार गुप्त-1(4) स्कंदगुप्त
30/30 अकबर के काल में पर्दा शासन रहा-(1) 1556-1560(2) 1560-1562(3) 1562-1564(4) 1563-1565 Result:
REET 2022: SST Test-2 के माध्यम से REET SST के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे.
Hindi Test-4
Hindi Test-3
Hindi Test-2
Telegram group join karne ke liye click kare
RAJASTHAN GK TEST KE LIYE CLICK KARE