राजस्थान में 1857 की क्रांति किसान व जनजातीय आंदोलन के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट 2022 के लिए

 

राजस्थान में 1857 की क्रांति किसान व जनजातीय आंदोलन के महत्त्वपूर्ण प्रश्न रीट 2022 के लिए उपयोगी प्रश्न


राजस्थान में 1857 की क्रांति किसान व जनजातीय आंदोलन के महत्वपूर्ण प्रश्न ( रीट एवं सेकंड ग्रेड प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी MCQ) for Second Grade and REET 2022 Important Questions for Rajasthan Exams 2022

यहां पर आपको राजस्थान में 1857 की क्रांति किसान व जनजातीय आंदोलन के महत्वपूर्ण प्रश्न ( रीट एवं सेकंड ग्रेड प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी MCQ)  से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न टेस्ट रूप में उपलब्ध करवाए जा रहे है, यह प्रश्न आपके REET,  CTET, Gram Sewak, patwari, LDC, RPSC, RBSE REET, Second Grade Teacher Exam. जैसी  प्रतियोगिता परीक्षा में उपयोगी साबित होंगे

यहाँ पर उपलब्ध कराए गए प्रश्न भारत के इतिहास के राजस्थान में 1857 की क्रांति किसान व जनजातीय आंदोलन से संबंधित टॉपिक से लिए गए हैं जो  आपसे आशा करते हैं कि आप इन प्रश्नों का अच्छी तरीके से अभ्यास कर पाएंगे और अपनी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी अच्छी तरीके से जारी रख सकेंगे । 

1/22 साधु सीताराम दास किस कृषक आन्दोलन से सम्बंधित थे ?(a) बिजौलिया(b) शेखावाटी(c) सीकर(d) बून्दी


2/22 किस समाचार पत्र के माध्यम से विजयसिंह पथिक ने बिजौलिया किसान आंदोलन को भारत में चर्चित बनाया?(a) प्रताप(b) दैनिक नवज्योति(c) लोकवाणी(d) प्रभात3/22 किस व्यक्ति के कहने पर विजयसिंह पथिक राजस्थान में क्रांति का आयोजन करने के लिए खरवा ठाकुर गोपाल सिंह के पास आये ?आजादशचिन्द्र सान्यालसाधु सीताराम दासरास बिहारी बोस4/22 विजयसिंह पथिक, ने राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानी, के नाम पर एक समाचार पत्र निकाला, जो इस नाम से जाना जाता था -(a) राजस्थान केसरी(b) प्रताप(c) प्रभात(d) राजस्थान पत्रिका


5/22 ‘तलवार बंधाई’ क्या थी?(a) नये जागीरदार की गद्दीनसीनी के समय उत्तराधिकार के रूप में राज्य द्वारा लिया जाने वाला उत्तराधिकार शुल्क(b) युद्ध पर जाने से पूर्व सैनिक की कुशलता के लिये किये जाने वाले विधान ।(c) विजय के समय सेनापति को दिया जाने वाला सम्मान(d) नवनियुक्त सैनिक को अस्त्र-शस्त्र दिया जाना6/22 बिजौलिया किसान पंचायत के अध्यक्ष कौन थे ?(a) ठाकरी पटेल(b) नारायण पटेल(c) नानजी पटेल(d) मन्ना लाल पटेल7/22 कोटा में मेजर बर्टन की हत्या किस स्थान पर हुई ?(a) खासा कोठी(b) ब्रजराज पैलेस(c) सिटी पैलेस(d) हवा महल


8/22 सम्प सभा की स्थापना किसने की ?(a) मोती लाल तेजावत(b) माणिक्य लाल वर्मा(c) गोविन्द गिरि(d) विजय सिंह पथिक9/22 निम्नलिखित में किस किसान आन्दोलन के समझौते को बोल्शेविक समझौता कहा गया है ?(a) बिजौलिया(b) बूंदी(c) मेवात(d) बेगूंExplanation:


10/22 निम्नलिखित में से किस हत्याकाण्ड को गांधीजी ने जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड से भी विभत्स बतलाया ?(a) नीमड़ा काण्ड(b) नीमूचणा काण्ड(c) रास्तापाल काण्ड(d) डाबी काण्ड11/22 ‘मेवाड़ पुकार’ 21 सूत्री मांगपत्र का सम्बंध किससे था?(a) मोतीलाल तेजावत(b) विजयसिंह पथिक(c) माणिक्यलाल वर्मा(d) साधु सीताराम दास


12/22 राजस्थान सेवा संघ की स्थापना कौनसे वर्ष में हुई?(a)1919 ई.(b)1938 ई.(c) 1934 ई.(d)1945 ई.13/22 चेलावास का युद्ध कब हुआ?(अ) 8 सित. 1857 ई.(ब) 18 सित. 1857 ई.(स) 8 सित. 1858 ई.(द) 18 सित. 1858 ई.


14/22 1857 ई. की क्रांति के समय किस शासक ने राजस्थान से बाहर अपनी सेनायें अंग्रेजों की मदद के लिए भेजी ?(अ) महाराजा रामसिंह(ब) तख्तसिंह(स) सरदार सिंह(द) स्वरूप सिंह15/22 आउवा पर आक्रमण करने के लिए लॉर्ड कैनिंग ने किसके नेतृत्व में सेना भेजी ?(अ) पैट्रिक लारेन्स(ब) कर्नल होम्स(स) कर्नल एबॉटहीथकोट16/22 1817-18 ई. में अंग्रेजों से किस राज्य ने सबसे पहले विस्तृत समझौता किया -(a) कोटा(b) सिरोही(c) जयपुर(d) भरतपुर


17/22 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में जो भोजन सामग्री क्रान्तिकारी संदेश के साथ गाँवों में वितरित की जाती थी वह थी ?(a) पूड़ी(b) रोटी(c) पराठा(d) ब्रेड18/22 राजस्थान में 1857 ई. का विद्रोह शुरू हुआ ?(a) कोटा(6) देवलीनसीराबाद(d) जोधपुर19/22 आऊवा का विद्रोही ठाकुर कौन था ?(a) केहर सिंह(b) शिवनाथ सिंह(c) कुशाल सिंह(d) हरदयाल सिंह


20/22 राजस्थान में किस राज्य में क्रांति के समय कोटा महाराव की सहायता की ?(a) झालावाड़(b) बूंदी(c) करौली(d) मेवाड़21/22 सन् 1857 ई. के विद्रोह के समय राजस्थान में सैनिक छावनियाँ थी?(a) छः(b) पाँच(c) चार(d) तीन


22/22 राजस्थान में ईस्ट इंडिया कम्पनी के साथ संधि करने वाला अंतिम राज्य था ?(a) सिरोही(b) करौली(c) मारवाड़(d) मेवाड़ Result:

राजस्थान में 1857 की क्रांति के प्रश्नों के माध्यम से भारत के इतिहास   के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न  टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे.


टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े


Raj GK Test 20 क्लिक करे फ्री टेस्ट के लिए


Raj GK Test 18 क्लिक करे फ्री टेस्ट के लिए


Leave a Comment