राजस्थान के प्रमुख राजवंश के महत्त्वपूर्ण प्रश्न रीट 2022 के लिए उपयोगी प्रश्न
राजस्थान के प्रमुख राजवंश के महत्वपूर्ण प्रश्न ( रीट एवं सेकंड ग्रेड प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी MCQ) for Second Grade and REET 2022 Important Questions for Rajasthan Exams 2022
यहां पर आपको राजस्थान के प्रमुख राजवंश के महत्वपूर्ण प्रश्न ( रीट एवं सेकंड ग्रेड प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी MCQ) से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न टेस्ट रूप में उपलब्ध करवाए जा रहे है, यह प्रश्न आपके REET, CTET, Gram Sewak, patwari, LDC, RPSC, RBSE REET, Second Grade Teacher Exam. जैसी प्रतियोगिता परीक्षा में उपयोगी साबित होंगे
यहाँ पर उपलब्ध कराए गए प्रश्न भारत के इतिहास के राजस्थान के प्रमुख राजवंश से संबंधित टॉपिक से लिए गए हैं जो आपसे आशा करते हैं कि आप इन प्रश्नों का अच्छी तरीके से अभ्यास कर पाएंगे और अपनी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी अच्छी तरीके से जारी रख सकेंगे ।
राजस्थान के प्रमुख राजवंश
1/20 राणा सांगा और बाबर के बीच ऐतिहासिक युद्ध कहां लड़ा गया?खानवाहल्दीघाटीतराइनपानीपत
2/20 कर्नल जेम्स टॉड ने किस युद्ध को मेवाड़ का मैराथन कहकर पुकारा हैहल्दीघाटी युद्धदिवेर युद्धतराइन युद्धखानवा3/20 मेवाड़ के इतिहास में किस सेविका ने राजकुमार को बचाने के लिए अपने बच्चे की कुर्बानी दे दी थी।पन्ना धायपदमिनीरंगदेवीकर्मावती4/20 हल्दीघाटी युद्ध के पीछे अकबर का मुख्य उद्देश्य थाराणा प्रताप को अपने अधीन लाना।राजपूतों में फूट डालना।मानसिंह की भावना को संतुष्ट करना।साम्राज्यवादी नीति |
5/20 पन्नाधाय व दुर्गादास से जो प्रेरणा मिलती है वह हैधोखा न देने कीसेवा भावना कीदेश के लिए बलिदान कीसाहस और धैर्य की6/20 महाराणा कुंभा द्वारा रचित ग्रन्थ संगीत राज कितने भाग में है?23457/20 राजपूतों को कुषाणों की संतान माना ?स्मिथकनिंघमडॉ. डी आर भण्डारकरकर्नल जेम्स टॉड़
8/20 राजपूतों को मिश्रित जाति की संतान बताया ?स्मिथकनिंघमडॉ. डी आर भण्डारकरकर्नल जेम्स टॉड़9/20 राजपूतों को विदेशियों की संतान माना?स्मिथकनिंघमकर्नल जेम्स टॉडउपरोक्त सभी10/20 राणा सांगा ने बाबर को किस युद्ध में पराजित किया ?खानवाबयानागागरोनचंदेरी
11/20 किस हिन्दू नरेश के द्वारा अंतिम अश्वमेध यज्ञ किया गया ?सवाई जयसिंह द्वितीयमानसिंह प्रथमसवाई ईश्वरी सिंहभारमल12/20 विधवा विवाह को उचित ठहराने वाला राजपूत शासक था?मानसिंह प्रथमसवाई जयसिंह द्वितीयजगतसिंह द्वितीयअमरसिंह द्वितीय13/20 आमेर के किस शासक ने 7 मुगल बादशाओं का काल देखा?सवाई जयसिंह द्वितीयमानसिंह प्रथमसवाई ईश्वरी सिंहभारमल
14/20 अकबर ने फर्जन्द की उपाधि किस शासक को दी?सवाई जयसिंह द्वितीयमानसिंह प्रथमसवाई ईश्वरी सिंहभारमल15/20 विजय कटकातू की उपाधि किस शासक ने ग्रहण की ?राणा कुम्भाराणा राजसिंहराणा अमरसिंहराणा लाखा16/20 1733 ई. में ‘जीज मुहम्मदशाही पुस्तक जो नक्षत्रों से संबंधी गणना से संबंधित है, के लेखक हैजोधपुर दरबार के जसवंत सिंहजयपुर के सवाई जयसिंहआमेर के राजा भारमलउदयपुर के महाराजा अमरसिंह17/20 किसको जयपुर शहर का गुलाबी रंग करवाने का श्रेय दिया जाता है -रामसिंह द्वितीयमानसिंह द्वितीयमाधोसिंह द्वितीयजगतसिंह द्वितीय
18/20 श्यामल दास ने किस शासक को कानों का कच्चा कहा?चन्द्रसैनगजसिंहअमरसिंहअजीतसिंह19/20 अकबर का नवरत्न जिसने बंगाल, बिहार, उड़ीसा में अफगानों का विद्रोह दबाने में अहम भूमिका निभाई?भारमलमानसिंह प्रथमईश्वरी सिंहदूल्हराय
20/20 किस राजा के दरबार में विभिन्न विषयों के बाईसी की परमार थी?महाराजा मानसिंहमाधोसिंहसवाई जयसिंहप्रतापसिंह Result:
राजस्थान के प्रमुख राजवंश के प्रश्नों के माध्यम से भारत के इतिहास के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे.
राजस्थान के प्रमुख राजवंश के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट 2022 के लिए
अभिप्रेरणा (Motivation) के महत्पूर्ण प्रश्न REET दोनों लेवल के लिए
REET 2022 (1st level): पर्यावरण अध्ययन के महत्वपूर्ण प्रश्न TEST-6
कांग्रेस की स्थापना, महात्मा गाँधी, कालीबंगा के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट 2022 के लिए
Raj GK Test 20 क्लिक करे फ्री टेस्ट के लिए
Raj GK Test 18 क्लिक करे फ्री टेस्ट के लिए