RAJASTHAN GK TEST-40 Important Questions For Second Grade Exam 2022

 
 

RAJASTHAN GK TEST-40 Second Grade Exam 2022 Special Test

RAJASTHAN GK Test 40,  Rajasthan GK Free Test for REET, LDC, Gram Sewak, Rajasthan Police, S.I. Second Grade Exams.  Rajasthan GK Online Test 2021-2022, REET Rajasthan GK Question PDF Download, Rajasthan History Questions. 

 

RAJASTHAN GK Test 40  सभी प्रकार की प्रतियोगीता परीक्षा  की दृष्टि से राजस्थान सामान्य ज्ञान  बहुत महत्वपूर्ण विषय है। हम इस पोस्ट में   बहुविकल्पीय प्रश्नों के सेट को साझा करने जा रहे हैं। जीके राजस्थान द्वारा प्रदान किए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के प्रश्न “RAJASTHAN GK TEST-40” विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं जैसे रीट, सीटेट, यूपी टेट, REET, CTET, High court एलडीसी, RPSC Exams, LDC, Police आदि। इस खंड में हम हिंदी में इतिहास के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इसलिए इन ऑनलाइन टेस्ट का अधिक से अधिक भ्यास करें। जीके राजस्थान से  अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर एमसीक्यू प्रारूप में प्राप्त करें। 

1/19 लोकदेवता मल्लीनाथ जी का मंदिर कहां पर है?(A) तिलवाड़ा (बाड़मेर)(B) नगला जहाज (भरतपुर)(C) साथूं गांव (जालौर)(D) पांचोटा गांव (जालौर)Explanation: राजस्थान में लोकदेवता मल्लीनाथजी का मंदिर तिलवाड़ा (बाड़मेर) में स्थित है। यहां प्रतिवर्ष चैत्र माह एकादशी से चैत्र शुक्ल एकादशी तक विराट पशु मेला लगता है।2/19 बाड़ौली के मंदिर किस मंदिर शैली से संबंधित है?(A) नागर(B) द्रविड़(C) वेसर(D) पंचायतनExplanation: वेसर (Vesara) मंदिर निर्माण की एक शैली है, जिसमें नागर और द्रविड़ शैली का मिश्रण होता है। बाड़ौली के मंदिर इसी शैली से संबंधित हैं।


3/19 सास बहू का मंदिर कहां स्थित है?(A) अरचूना में(B) नागदा में(C) सोमनाथ में(D) आहड़ मेंExplanation: सास बहू का मंदिर नागदा (उदयपुर) में स्थित है। यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है।4/19 राजस्थान का शंकरिया नृत्य किससे संबंधित है?(A) भील(B) तेरहताली(C) कालबेलिया(D) सहरियाExplanation: राजस्थान का शंकरिया नृत्य कालबेरिया जाति के सपेरों का युगल नृत्य है। प्रेम कथाओं पर आधारित शंकारिया नृत्य में स्त्री-पुरुष दोनों भाग लेते हैं। इस नृत्य के दौरान सुंदर अंग संचालन दर्शनीय होता है।5/19 राजस्थान के भूभाग क्षेत्रफल कितना भाग रेगिस्तान है?(A) लगभग एक चौथाई(B) लगभग एक तिहाई(C) लगभग आधा(D) लगभग दो तिहाईExplanation: राजस्थान का लगभग 60 प्रतिशत भाग शुष्क क्षेत्र तथा 40 प्रतिशत भाग अर्द्धशुष्क क्षेत्र है। अत: लगभग 2/3 (​दो तिहाई) भाग रेगिस्तान है।


6/19 ‘सेवण घास’ किस जिले में विस्तृत रूप में उगती है?(A) बाड़मेर(B) जोधपुर(C) जैसलमेर(D) सीकरExplanation: सेवण घास मुख्यत: जैसलमेर जिले में पाई जाती है। सेवण अत्यधिक प्रोटीनयुक्त घास होती है, जो रेत के टीलों पर उगती है।7/19 राजस्थान राज्य में पहला द्रोणाचार्य पुरस्कार किसे प्राप्त हुआ?(A) रिपुदमन सिंह(B) परमजीत सिंह(C) करण सिंह(D) गोपाल सैनीExplanation: राजस्थान राज्य में पहला द्रोणाचार्य पुरस्कार करण सिंह को प्राप्त हुआ था। इन्हें वर्ष 1995 में द्रोणाचार्य पुरस्कार प्रदान किया गया था।8/19 राजस्थानी साहित्य की एक प्रारंभिक रचना ‘हंसावली’ रचित है?(A) असाईत द्वारा(B) ईसरदास द्वारा(C) हेमचंद्र द्वारा(D) श्रीधर व्यास द्वाराExplanation: राजस्थानी साहित्य की एक प्रारंभिक रचना ‘हंसावली’ कवि असाईत द्वारा रचित है। दो राजाओं की कहानी पर आधारित रचित इस रचना में श्रृंगार रस के साथ अद्भुत रस का भी अच्छा प्रयाग किया गया है।9/19 वंश भास्कर के रचयिता कौन है?(A) बांकीदास(B) गौरी शंकर ओझा(C) कविराज श्यामलदास(D) सूर्यमल मिश्रणExplanation: सूरजमल (सूर्यमल) मिश्रण बूंदी के राजदरबारी कवि थे। इनकी महत्वपूर्ण कृतियों में वंश भास्कर, वीर सतसई और बलवंत विलास शामिल हैं


10/19 मालती माधव के लेखक थे?(A) भास(B) भवभूति(C) शूद्रक(D) हर्षExplanation: भवभूति 7वीं एवं 8वीं शताब्दी के नाट्य रचनाकार थे, जिनकी तुलना कालिदास से की जाती है। उनका वास्तविक नाम श्रीकांत नीलकंठ था। ‘मालती माधव’ में उन्होंने राजवंश के प्रेम का चित्रण ​किया है। इनके द्वारा लिखित ‘उत्तर-रामचरित’ काफी प्रसिद्ध है।


11/19 रसिक रत्नावली के लेखक थे?(A) नागरिदास(B) माधोदास दधवाड़िया(C) नरहरि दास(D) कवि हरिषेणExplanation: राजा सावंत सिंह ने नागरिदास के नाम से मनोरथ मंजरी, रसिक – रत्नवाली एवं बिहारी जस चंद्रिका की रचना की थी।


12/19 राजस्थान में राष्ट्रीय पथिक के नाम से जाने जाते है?(A) पंडित झाबरमल शर्मा(B) विजय सिंह पंथिक(C) मुनीजित विजय(D) हर विलास शारदाExplanation: विजय सिंह ‘पथिक’ ने ‘प्रताप’ समाचार-पत्र के माध्यम से राजस्थान के बिजौलिया किसान आंदोलन को पूरे देश में चर्चा का विषय बना ​दिया था, इसी कारण उन्हें राष्ट्रीय पथिक भी कहा जाता है।13/19 राजस्थान में कितने जिला उद्योग केंद्र कार्यरत है?33393631Explanation: राजस्थान में 36 जिला उद्योग केंद्र (District Industries Centres) कार्यरत हैं। इसके अलावा सात जिला उद्योग उपकेंद्र आबू रोड़, बलोतरा, बीवाड़, फालना, किशनगढ़, मकराना और नीमराणा में स्थित हैं।


14/19 राजस्थान में टायर एवं ट्यूब बनाने का सबसे बड़ा कारखाना स्थापित है?(A) केलवा(B) कांकरोली(C) करौली(D) कोटपुतलीExplanation: राजस्थान में टायर एवं ट्यूब बनाने का सबसे बड़ा कारखाना जे के समूह द्वारा कांकरोली (राजसमंद) में स्थापित किया गया है।15/19 राजस्थान में केंद्रीय भेड़ प्रजनन केंद्र कहां स्थित है?(A) अविका नगर(B) बॉकलियाय(C) जोड़बीड़(D) फतेहपुरExplanation: राजस्थान में केंद्रीय भेड़ प्रजनन केंद्र फतेहपुर में स्थित है, जबकि केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविका नगर (टोंक) में है।


16/19 केंद्रीय ऊंट प्रजनन केंद्र कहाँ स्थित है?(A) कोलायत(B) जोड़बीड़(C) सूरतगढ़(D) रामगढ़Explanation: राजस्थान में केंद्रीय भेड़ प्रजनन केंद्र फतेहपुर में स्थित है, जबकि केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविका नगर (टोंक) में है।17/19 राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है?(A) अलवर में(B) नागौर में(C) सेवर में(D) बहरोड़ मेंExplanation: केंद्रीय सरसों अनुसंधान केंद्र राजस्थान के सेवर (भरतरपुर) में स्थापित किया गया है। राजस्थान राज्य देश में सरसों उत्पादन में प्रथम है।18/19 गोगा नवमी कहा जाता है?(A) श्रावण के शुक्ल पक्ष की नवमी को(B) भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की नवमी को(C) श्रावण के कृष्ण पक्ष की नवमी को(D) भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की नवमी कोExplanation: यह त्योहार मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के अलावा राजस्थान में खासतौर पर मनाया जाता है, क्योंकि यह पर्व राजस्थान का लोकपर्व है। इसे गुग्गा नवमी भी कहा जाता है। यह तिथि गोगा नवमी के नाम से प्रसिद्ध है।19/19 राजस्थान की ‘चकवाडा घटना’ किससे संबंधित है?(A) धार्मिक स्थल में प्रवेश(B) चारागाह का उपयोग(C) सार्वजनिक जलाशय का उपयोग(D) आरक्षण आंदोलनExplanation: दलित जातियों को राजस्थान के चकवाड़ा में सवर्ण जातियों द्वारा सार्वजनिक जलाशय का उपयोग करने से रोकने पर सितंबर, 2002 में यहां एक हिंसक संघर्ष हुआ था।


Result:

RAJASTHAN GK Test 40 यह हमारे द्वारा एक छोटा सा प्रयास आपके प्रतियोगिता परीक्षा में सफल बनाने के लिए किया गया है यदि आपको हमारे द्वारा किया गया प्रयास पसंद आता है तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सुझाव तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो उसका भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके सुझाव दे सकते हैं धन्यवाद


टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े


Rajasthan GK Test-35


Test-34


Test-33


Test-32


गुहिल वंश


महाजनपद काल


Test-31

3 thoughts on “RAJASTHAN GK TEST-40 Important Questions For Second Grade Exam 2022”

  1. इस टेस्ट में प्रश्न संख्या १२ का जो उत्तर दिया गया है उस पर पुनः विचार कर कृपया मेरे भ्रम को दूर करें। मुझे लगता है कि पत्रकारिता का भीष्म पितामह पंडित झाबरमल्ल शर्मा हैं। मैं ग़लत हो सकता हूं। कृपया मार्गदर्शन करें।

    Reply

Leave a Comment