RAJASTHAN GK TEST-35 राजस्थान कला इतिहास और संस्कृति से सम्बंधित टेस्ट

 

RAJASTHAN GK TEST-35 राजस्थान इतिहास, कला व संस्कृति के महत्वपूर्ण प्रश्न

RAJASTHAN GK Test 35, Rajasthan GK Free Test for REET, LDC, Gram Sewak, Rajasthan Police, S.I. Second Grade Exams.  Rajasthan GK Online Test 2021-2022, REET Rajasthan GK Question PDF Download, Rajasthan History Questions. 

RAJASTHAN GK Test 35 राजस्थान सामान्य ज्ञान  सभी प्रकार की प्रतियोगीता परीक्षा  की दृष्टि से राजस्थान सामान्य ज्ञान  बहुत महत्वपूर्ण विषय है। हम इस पोस्ट में   बहुविकल्पीय प्रश्नों के सेट को साझा करने जा रहे हैं। जीके राजस्थान द्वारा प्रदान किए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के प्रश्न “RAJASTHAN GK TEST-35” विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं जैसे रीट, सीटेट, यूपी टेट, REET, CTET, High court एलडीसी, RPSC Exams, LDC, Police  आदि। इस खंड में हम हिंदी में इतिहास के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इसलिए इन ऑनलाइन टेस्ट का अधिक से अधिक भ्यास करें। जीके राजस्थान से  अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर एमसीक्यू प्रारूप में प्राप्त करें। RAJASTHAN GK Test 35



Rajsthan GK Test 35
1/30 दादू सम्प्रदाय की मुख्य पीठ कहा स्थित है ?नीम का थानानरायनाशाहपुराधोलिदूवExplanation: दादूदयाल जी के गुरू वृद्धानंद जी (कबीर वास जी के शिष्य) थे। ग्रन्थ की भाषा सधुकड़ी (ढुढाडी व हिन्दी का मिश्रण) है। प्रधान पीठ नरेना/नारायण (जयपुर) में है।


2/30 निम्बार्क सम्प्रदाय की प्रधान पीठ कहा स्थित है ?शाहपुरानाथद्वारासलेमाबादनंगलाExplanation: श्री निम्बार्क भगवान रूपनगढ़ के पास किशनगढ़ से लगभग 19 किलोमीटर दूर सलेमाबाद गांव में निम्बार्काचार्य संप्रदाय की पीठ ऐतिहासिक और आध्यात्मिक दृष्टि बहुत महत्वपूर्ण है।3/30 पबूज़ी को किसका अवतार माना जाता है ?कृष्णा कालक्ष्मण काराम काशेशनाग काExplanation: शारंगदेव, यादव राजा ‘सिंहण’ के राजदरबारी थे। सिंहण की राजधानी दौलताबाद के निकट देवगिरि थी। इस ग्रंथ के कई भाष्य हुए हैं जिनमें सिंहभूपाल (1330 ई) द्वारा रचित ‘संगीतसुधाकर’ तथा कल्लिनाथ (१४३० ई) द्वारा रचित ‘कलानिधि’ प्रमुख हैं।


4/30 निन्मलिखित में से कोनसा ग्रन्थ महाराणा कुम्भा की रचना नहीं है ?रसिकप्रियासूद प्रबंधकलानिधिनृत्य रत्न कोष5/30 राजस्थान का प्रथम प्रजामण्डल कोनसा है ?मेवाड़ प्रजामण्डलबीकानेर प्रजामण्डलहाड़ोती प्रजामण्डलजयपुर प्रजामण्डलExplanation: प्रजामण्डल से अलग होकर एक नए संगठन का निर्माण किया गया जिसका नाम आज़ाद मोर्चा रखा गया, जिसने जयपुर में भारत छोड़ो आंदोलन का शुभारम्भ किया। जयपुर प्रजामण्डल राजस्थान का प्रथम प्रजामण्डल था।


6/30 कोनसा चित्रकार भैसों का चितेरा के रूप में बिख्यात है ?गोवेर्धन लाल बाबाज्योति स्वरुपसौभाग्यमल गहलोतपरमानन्द चोयल7/30 ट्रेन्च आयोग का सम्बद्ध किस आंदोलन से है ?बिजोलिया किसान आंदोलनबेंगु किसान आंदोलनएकी आंदोलननीमूचना हत्याकांड


8/30 फर्रूखशियर ने किस स्थान का नाम बदल कर फर्रुखाबाद किया ?कोटाबूंदीआमेरझालावाड़9/30 मंगलिया महाज़ी की घोड़ी का क्या नाम था ?लीलनचेतककिरड़ काबरालीला10/30 विदेशी शैली से कोनसी शैली प्रभावित हे ?जयपुर शैलीअलवर शैलीजोधपुर शैलीबीकानेर शैली11/30 राजपूताना मध्य भारत सभा की स्थापना कहा हुई थी ?अजमेरवर्धानई दिल्लीजोधपुरExplanation: इस सभा का कार्यालय अजमेर में था। इसकी स्थापना 1918 ई. को दिल्ली कांग्रेस अधिवेशन के समय चाँदनी चौक के मारवाड़ी पुस्तकालय में की गई थी।12/30 निन्मलिखित में से कोनसा सम्प्रदाय निम्बार्क सम्प्रदाय से नजदीकी सम्प्रदाय है ?गौड़ीय सम्प्रदायरामानुज सम्प्रदायचरणदासी सम्प्रदायलालदादि सम्प्रदाय13/30 राजस्थान का मेरु नाट्य कोनसा हैभवाई नाट्यगवरी नाट्यनौटंकी नाट्यरम्मत नाट्य14/30 दस वैकल्पिक सूत्र चूर्णी का सम्बद्ध किस चित्रकला शैली से है ?मेवाड़ शैलीजैसलमेर शैलीजोधपुर शैलीजयपुर शैली15/30 किस इतिहासकार के अनुसार राजपूतो की उत्पत्ति ब्राह्मण वंश से हुई है ?गोपीनाथ शर्मासी वी वैधसूर्यमल्ल मिश्रणडॉ दशरथ शर्मा


16/30 गिरी सुमेल का युद्ध कब हुआ ?1545154415431547Explanation: सन् 1544 ई० में लड़ा जाने वाला यह युद्ध, दिल्ली के सुल्तान- शेर शाह सूरी और जोधपुर के शाशक राव मालदेव के तरफ से राव जैता और कुम्पा के बीच हुआ ।17/30 जैत्रसिंह ने इल्तुतमिश को पराजित किया इसके बारे में जानकारी किस ग्रन्थ में मिलती है ?जयसिंह चरित्रहम्मीर मद मर्दनसुरजन चरित्रजयसिंह कारिकाExplanation: भूताला का युद्ध (1234 ई. में) “जैत्र सिंह” v/s इल्तुतमिश के बीच हुआ इस युद्ध में जैत्रसिंह जीत गया लेकिन इल्तुतमिश ने नागदा (उदयपुर) को उजाड़ दिया था इसलिए जैत्रसिंह ने चित्तौड़ को अपनी राजधानी बनाया । इस युद्ध की जानकारी “जयसिंह सूरी” की किताब “हम्मीर मद मर्दन” से मिलती है ।18/30 गुरदास सैनी का सम्बद्ध कहा से हैरणथम्भौरसिवानाचित्तौरगढ़जालोर19/30 संत पीपा के गुरु का क्या नाम था ?गोरखनाथ जीबालीनाथ जीब्रह्मानंद जीरामानंद जी


20/30 कल्ला जाती की कुलदेवी कोनसी है ?लटियाल माताकोडिया माताविरात्रा माताअंता माता21/30 भटियाणी माता का मंदिर कहा है ?जसोलचोहटनतलवाड़ाशिव


22/30 1137 ई. के लगभग दौसा को अपनी प्रारंभिक राजधानी बताते हुए राजस्थान में कच्छवाहा वंश की नींव किसने रखी?शेखा कछवाहारामदेव/राजदेवपृथ्वीराज कछवाहातेजकरण/धोलाराय/दुल्हेराय23/30 आमेर राजा बिहारीमल की पुत्री का विवाह अकबर के साथ कहा हुआ था?सांगानेरआमेरसांभरचौमू


24/30 कछवाहा रियासत का झण्डा हैद्विरंगीतिरंगाचोरंगीपचरंगा25/30 कछवाहा राजवंश की कुलदेवी जमुवाय माता का ‘मंदिर’ किस कछवाहा शासक द्वारा बनवाया गया?राजदेवकिल्हणकुनतलदुल्हेराय26/30 आमेर के किले में स्थित सबसे पुराने महल ‘कदमी महल’ का निर्माण किसने करवाया?राजदेव/रामदेवपृथ्वीराज कछवाहादुल्हेरायशेखा27/30 अर्जुनलाल सेठी का जन्म स्थान था?भरतपुरअजमेरकोटाजयपुरExplanation: अर्जुन लाल सेठी का जन्म 9 सितंबर, 1880 ई. को जयपुर के एक जैन परिवार में हुआ था।


28/30 दामोदर दास राठी की स्वतंत्रता संग्राम में देन थीउन्होंने 1916 में ब्यावर में होमरूल लीग की स्थापना की।1916 के एकता सम्मेलन में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया।उन्होंने 1915 की क्रान्ति में अपने धन से 3,000 क्रान्तिकारी तैयार किए थे।उपरोक्त सभी।29/30 विश्वम्भर दयाल ने किसकी हत्या करने का प्रयास किया था?अलवर के पुलिस अधिकारी कीकाकोरी केस के मुखबिर शिवदयाल कीअलवर के अंग्रेज रेजीडेन्ट कीउपरोक्त सभी की


30/30 गाँधी जी का पाँचवा पुत्र कहे जाने वाले जमनालाल बजाज किस जिले से सम्बन्धित थेदौसाजयपुरसीकरअलवर Result:


RAJASTHAN GK Test 35 यह हमारे द्वारा एक छोटा सा प्रयास आपके प्रतियोगिता परीक्षा में सफल बनाने के लिए किया गया है यदि आपको हमारे द्वारा किया गया प्रयास पसंद आता है तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सुझाव तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो उसका भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके सुझाव दे सकते हैं धन्यवाद



टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े


Test-34


Test-33


Test-32


गुहिल वंश


महाजनपद काल


Test-31

Leave a Comment