RAJASTHAN GK TEST-12 (राजस्थान सामान्य ज्ञान) महत्वपूर्ण प्रशन राजस्थान की सभी प्रतियोगिता परीक्षा हेतु
RAJASTHAN GK TEST-13 राजस्थान जीके के महत्वपूर्ण प्रश्न सभी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी
RAJASTHAN GK TEST-13 (सम्पूर्ण राजस्थान सार) राजस्थान सामान्य ज्ञान सभी प्रकार की प्रतियोगीता परीक्षा की दृष्टि से राजस्थान सामान्य ज्ञान बहुत महत्वपूर्ण विषय है। हम इस पोस्ट में 20 बहुविकल्पीय प्रश्नों के सेट को साझा करने जा रहे हैं। जीके राजस्थान द्वारा प्रदान किए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के प्रश्न “RAJASTHAN GK TEST-13” विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं जैसे रीट, सीटेट, यूपी टेट, REET, CTET, High court एलडीसी, RPSC Exams, LDC, Police आदि। इस खंड में हम हिंदी में इतिहास के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इसलिए इन ऑनलाइन टेस्ट का अधिक से अधिक भ्यास करें। जीके राजस्थान से अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर एमसीक्यू प्रारूप में प्राप्त करें।
1/20 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु श्रेष्ठ राज्य के रूप में राजस्थान को कब सम्मानित किया गया?1 सितंबर 201910 दिसंबर 20195 सितंबर 20196 सितंबर 2019
2/20 नवीनतम SRS स्पेशल बुलेटिन के अनुसार 2016-2018 के लिए भारत में मातृ मृत्यु अनुपात हो गया है?116113115118
3/20 प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत देय लाभ है?₹12000₹5000₹7000₹10000
4/20 राजकीय चिकित्सालय में जन्म लेने वाली नवजात बालिकाओं को निशुल्क दी जाने वाली इंदिरा प्रियदर्शनी बेबी किट वितरण कार्यक्रम की शुरुआत कब की गई?1 मई 202015 मई 202018 मई 202010 मई 20205/20 विकसित धारणी नामक अभियान संचालित किया गया?1 से 8 मार्च 20208 से 22 मार्च 20208 से 22 मार्च 20191 से 8 मार्च 2019
6/20 राजस्थान में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना कब से लागू की गई?1 जनवरी 201731 जनवरी 20181 जनवरी 201931 जनवरी 20207/20 राजस्थान की कुल जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत किस जिले में है?जयपुरअलवरजोधपुरकोटा8/20 लोक सभा ओम बिरला ने कोटा से सुपोषित मां अभियान कब प्रारंभ किया?1 मार्च 20201 मार्च 20201 फरवरी 202031 जनवरी 2020
9/20 जन्म के समय लिंग अनुपात की दृष्टि से राज्य में प्रथम स्थान पर है?डूंगरपुरबांसवाड़ाउदयपुरराजसमंद10/20 राजश्री योजना की पात्रता के संबंध में सत्य कथन है?ऐसी बालिकाएं जिनका जन्म 1 जून 2016 अथवा उसके पश्चात हुआ होऐसी बालिकाएं जिनका जन्म 1 जून 2016 अथवा उसके पश्चात हुआ होऐसी बालिका जो राज्य सरकार द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों में कक्षा 1,6, 10 तथा 12 में शिक्षारत होउपरोक्त सभी
11/20 प्रदेश में मातृ मृत्यु दर को कम करने हेतु विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं के लिए हाई रिस्क प्रेगनेंसी को चिन्हित कर उसका समुचित प्रबंधन करने हेतु 11 जुलाई 2015 से प्रारंभ योजना कौन सी है?जन मंगल कार्यक्रमकुशल मंगल कार्यक्रमकुशल मंगल कार्यक्रमज्योति योजना12/20 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान कार्यक्रम के तहत जिले वार किए गए नवाचार है?अमृता कन्या- उपवन झुंझुनूप्रेरणा- करौलीआठवां फेरा- श्रीगंगानगरउपरोक्त सभी
13/20 जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला है?दोसाहनुमानगढ़धौलपुरजैसलमेर14/20 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तृतीय चरण का प्रारंभ कब किया गया?1 मार्च 20168 मार्च 20171 मार्च 20188 मार्च 2018
15/20 जनगणना 2011 में 0 से 6 आयु वर्ग में सर्वाधिक जनसंख्या तथा सबसे कम जनसंख्या वाले जिले क्रमशः कौन से हैं?जैसलमेर तथा जयपुरधौलपुर तथा जयपुरजयपुर तथा जैसलमेरजयपुर तथा धौलपुर16/20 राज्य में सर्वाधिक आबादी वाला दूसरा शहर कौन सा है?अलवरजोधपुरउदयपुरअजमेर
17/20 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे कम जनसंख्या किस राज्य में है?सिक्किमगोवामिजोरममणिपुर18/20 श्रीगंगानगर के बाद अनुसूचित जाति का कुल जनसंख्या से अनुपात प्रतिशत किस जिले में सर्वाधिक है?बीकानेरहनुमानगढ़जोधपुरचूरू
19/20 अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या का जिले की कुल जनसंख्या से अनुपात राज्य के किस जिले में न्यूनतम है?चूरूनागौरजोधपुरगंगानगर20/20 राज्य में अनुसूचित जाति तथा जनजाति वाले जिले क्रमशः है?गंगानगर तथा उदयपुरबांसवाड़ा तथा गंगानगरबांसवाड़ा तथा गंगानगरबांसवाड़ा तथा गंगानगर
Result:
RAJASTHAN GK TEST-13 के माध्यम से राजस्थान सामन्य ज्ञान के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे.
यह हमारे द्वारा एक छोटा सा प्रयास आपके प्रतियोगिता परीक्षा में सफल बनाने के लिए किया गया है यदि आपको हमारे द्वारा किया गया प्रयास पसंद आता है तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सुझाव तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो उसका भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके सुझाव दे सकते हैं धन्यवाद
Telegram group join karne ke liye click kare
महाजनपद काल टेस्ट के लिए क्लिक करे
राजस्थान में पशु संपदा